8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: ये नया भारत है केवल बोलता ही नहीं करके दिखाता है-सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को (Lok Sabha Election 2024) कन्नौज, कानपुर और कानपुर देहात में जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोला.

कन्नौज/कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कन्नौज और कानपुर में (Lok Sabha Election 2024) जनसभाएं की. कन्नौज में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक के समर्थन में सभा की और कहा कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं कि इंडी गठबंधन को यहां प्रत्याशी नहीं मिल रहा था. पहले को टिकट दिया, फिर उसका टिकट काट दिया. दूसरे को दिया तो वह मैदान छोड़कर भाग गया. तीसरे ने भी मनाकर दिया. जब कोई नहीं मिला तो सपा अध्यक्ष कह रहे हैं कि सेवा करना चाहता हूं. जब मौका था, तब कन्नौज की इत्र में बदबू फैलाने का काम कर रहे थे. हर दूसरे दिन यूपी में दंगा कराते थे. मुख्यमंत्री आवास बुलाकर दंगाइयों का महिमामंडन करते थे, लेकिन अब नए भारत का नया उप्र दंगाइयों व कर्फ्यू लगाने वालों से कैसे निपटता है, यह आप भी देख रहे होंगे.

रामभक्त चाहिए, रामद्रोही नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Lok Sabha Election 2024) ने शनिवार को (Kannauj Lok Sabha) करिया झाला का मैदान झींझक, रसूलाबाद में आयोजित जनसभा में आह्वान किया कि घर-घर जाकर कहिए कि हमें रामभक्त चाहिए, रामद्रोही नहीं. सीएम योगी ने कहा कि नए भारत में सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास, विरासत और आस्था का सम्मान है. सपा रामभक्तों पर गोली चलाती थी, आतंकियों के मुकदमे वापस लेती थी. भाजपा राम मंदिर बनवाती है. आपके योगदान की बदौलत अयोध्या में 500 वर्ष के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. प्रभु ने अपनी जन्मभूमि पर होली खेली, जन्मोत्सव मनाया और उनका सूर्य तिलक भी हुआ.

सपा-कांग्रेस एक ही थैली के चट्टे बट्टे
सीएम (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि नया भारत केवल बोलता ही नहीं, करके दिखाता भी है. भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे. तब सपा के लोग रामभक्तों पर गोलियां चलाते थे और बोलते थे कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इनके समय में अयोध्या में आतंकी हमला हुआ था. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश और सपा ने यूपी की जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, फिर मिलकर जोर आजमाइश करना चाहते हैं. अब मोदी जी के आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण के संकल्प से जुड़ने का अवसर आ गया है. कांग्रेस अपने और सपा सैफई परिवार को धन-संपदा से परिपूर्ण करने के लिए मैदान में है. वहीं भाजपा राष्ट्रहित के लिए चुनाव लड़ रही है.

कानपुर में इंडी गठबंधन निशाने पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छावनी विधानसभा क्षेत्र में कानपुर (Kanpur Lok Sabha) और अकबरपुर जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कानपुर से पार्टी प्रत्याशी रमेश अवस्थी और अकबरपुर से बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए जनता से वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में एक बार फिर आतंकवाद और नक्सलवाद का दौर शुरू हो जाएगा. संविधान संशोधन का डर फैलाने वाली कांग्रेस ने सबसे पहले भारतीय संविधान में संशोधन करते हुए अभिव्यक्ति की आजादी को रौंदने का कार्य किया था. समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा के एजेंडे में अयोध्या का विकास नहीं, बल्कि वहां आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेना था. सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकी विस्फोट में निर्दोष लोग और जवान शहीद होते थे. अब ये नहीं हो सकता. ये नया भारत छेड़ता नहीं, मगर कोई छेड़ता है तो छोड़ता भी नहीं है. आज कानपुर में हाईवे, एक्सप्रेस वे, मेट्रो के साथ ही डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है. कानपुर के सीसामऊ और जाजमऊ में गंगा की धारा को अविरल निर्मल करने में भाजपा सरकार को सफलता मिली है.

रामद्रोहियों की राजनीति परिवार के लिए
उन्नाव में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि राम भक्त की राजनीति राष्ट्र के लिए होती है। वहीं रामद्रोहियों की राजनीति परिवार के लिए होती है. समाजवादी पार्टी में परिवार के ही पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं. अभी इनके बच्चे और नाती पोते होने दीजिये, वह भी चुनाव लड़ेंगे. वहीं जब राजनीति राष्ट्र के लिए होती है तो दुनिया में देश का सम्मान होता है.उन्होंने रामद्रोहियों की जमानत जब्त कराने की अपील करते हुए कहा कि इनके स्वर आपको सुनाई दे रहे होंगे. कांग्रेस के बुद्धिदाता कहते हैं कि राम मंदिर देश के अंदर नहीं बनना चाहिए था. समाजवादी पार्टी कहती है राम मंदिर बेकार बना है. यह बात ये क्या किसी मस्जिद के लिए कह सकते हैं. यह ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनमें इतनी हिम्मत ही नहीं है. राम मंदिर पर उंगली उठाने वाले ये रामद्रोही हैं. अब अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा-वृंदावन में रंगोत्सव, काशी में देव दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है.

Also Read: अमित शाह और सीएम योगी आज वाराणसी में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें