19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सपा की सरकार में मुंडेरवा चीनी मिल बंद हुई, भाजपा ने शुरू कराया-बस्ती में बोले सीएम योगी

Lok Sabha Election 2024 सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बस्ती में भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के लिए की जनसभा की. इसके अलावा वो संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर में भी सपा-कांग्रेस पर बरसे.

बस्ती/संत कबीर नगर/सिद्धार्थ नगर/बलरामपुर: सीएम योगी ने मंगलवार को (Lok Sabha Election 2024) पूर्वांचल में ताबड़तोड़ जनसभाएं की. उनके निशाने पर यहां एक तरफ यूपी के प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी रहे तो, वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी हमले किए. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार की बात पर सपा के लोगों को चक्कर आने लगता है. क्योंकि सरकार के लिए 273 सांसद चाहिए और सपा 63 सीट पर भी चुनाव नहीं लड़ पा रही है. इन्हें जनता ही जवाब देती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ रामभक्त तो दूसरी तरफ रामद्रोही हैं. ये रामद्रोही आतंकवाद और नक्सलवाद समर्थक हैं.

एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही
बस्ती लोकसभा ( Basti Lok Sabha) प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के पक्ष में जनता इंटर कॉलेज नगर बाजार महादेवा में आयोजित जनसभा में सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि ये भारत की सुरक्षा पर सेंध लगाने वाले, विकास को बाधित करने वाले, गरीबों के हकों पर डकैती डालने वाले, समाज को जाति के नाम पर बांटने वाले लोग हैं. इनके मन में आपके प्रति नहीं, बल्कि माफिया के प्रति संवेदना है. वहीं दूसरी तरफ रामभक्त हैं, जिन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में रामलला को विराजमान किया. रामभक्त देश को सम्मान दिला रहे हैं. इसी मखौड़ा धाम की धरा पर राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न के लिए पुत्रेष्टि यज्ञ हुआ थाउन्होंने जनता से कहा कि 25 मई को कमल के फूल पर बटन दबाना है और अबकी बार-400 पार कराना है.

आतंकियों की समर्थक है सपा
Lok Sabha Election 2024 सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस व सपा सरकार में आतंकी घटनाएं होती थीं. अब पाकिस्तान को पता है कि नया भारत छेड़ता नहीं, छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है. अखिलेश यादव ने सीएम बनते ही आतंकियों के मुकदमों को वापस लेने का प्रयास किया था, लेकिन न्यायालय ने कहा कि इन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. ये रामभक्तों पर गोली चलाते हैं और आतंकियों के मुकदमे वापस लेते हैं. गरीब भूख से मरता था, किसान आत्महत्या करता था तो इनकी संवेदना नहीं होती थी, लेकिन माफिया के यहां मातम मनाने गए थे.

बस्ती नगर में भी फोरलेन सड़कें
इस मौके पर सीएम (Yogi Adityanath) ने कहा कि सपा की सरकार में मुंडेरवा चीनी मिली बंद हुई थी. भाजपा सरकार ने इसे शुरू कराया. हम लोग बस्ती नगर के अंदर भी फोरलेन सड़कें बना रहे. बेहतर कनेक्टिविटी कर रहे हैं. बस्ती के इधर गोरखपुर और उधर अयोध्या का एयरपोर्ट है. यहां महर्षि वशिष्ठ और सिद्धार्थनगर में माधव बाबू के नाम पर मेडिकल कॉलेज है. भाजपा सरकार आपको अटल आवासीय विद्यालय भी दे रही है, जिसमें अनाथ व श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें