13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: अमेठी से राहुल गांधी या प्रियंका को लड़ाने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में किया प्रदर्शन

अमेठी लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) पर कांग्रेस किसे चुनाव मैदान में उतारेगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन करा दिया है. लेकिन कांग्रेस अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है.

लखनऊ: अमेठी (Lok Sabha Election 2024) से राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाने की मांग बढ़ती जा रही है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करके राहुल या प्रियंका को चुनाव लड़ाने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर अमेठी मांगे गांधी गांधी, राहुल गांधी राहुल गांधी के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार गांधी परिवार से ही अमेठी में प्रत्याशी देने की मांग कर रहे हैं.

कांग्रेस ने बना रखा है संस्पेंस
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली Lok Sabha Election 2024) से अभी तक प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)अ भी कहीं से भी प्रत्याशी घोषित नहीं की गई है. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही अमेठी (Amethi Lok Sabha) और रायबरेली के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर कयासबाजी चल रही है. कुछ दिन पहले तक वरुण गांधी को अमेठी से कांग्रेस के टिकट पर लड़ाने की चर्चा थी. लेकिन अब उस पर विराम लग गया है. अब अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर कयासबाजी चल रही है. कांग्रेस ने गांधी परिवार की पारंपरिक सीटों को लेकर संस्पेंस बनाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें