Lok Sabha Election 2024: यूपी में 7 चरणों में होगा चुनाव, लखनऊ में 20 मई, वाराणसी में 1 जून को मतदान
यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) सात चरणों में होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथियों की घोषणा कर दी है. इस बार यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल वोटर में 50 लाख युवा मतदाता हैं. इनमें से 20.40 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे.
लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) सात चरणों में होंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथियों की घोषणा कर दी है. मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण में होगी. इस बार यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल वोटर में 50 लाख युवा मतदाता हैं. इनमें से 20.40 लाख ऐसे युवा मतदाता हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. पहले चरण में यूपी की आठ सीटें पर मतदान होना है. दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 10, पांचवें चरण में 14, छठे चरण में 14, सातवें चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. परिणाम 4 जून को आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की संसदीय सीट वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा. जबकि यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 मई को मतदान होगा. यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) चुनाव लड़ रहे हैं.
कहां कब मतदान
19 अप्रैल-पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद
26 अप्रैल-दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़
7 मई-तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली
13 मई-चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
20 मई-लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, मोहनलालगंज, झांसी, जालौन, हमीरपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा
25 मई-छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फ़ूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही
1 जून- सातवें चरण में वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, चंदौली, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर
उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों पर एक नजर
यूपी लोकसभा सीट 80
मतदान केंद्र 1.62 लाख
शहरी 38959
ग्रामीण 1.23 लाख
-यूपी में कुल मतदाता
कुल मतदाता 15.29 करोड़
8.14 करोड़ पुरुष मतदाता
7.15 करोड़ महिला मतदाता
7705 ट्रांसजेंडर
10.50 लाख दिव्यांगजन
24.30 लाख बुजुर्ग मतदाता
31774 मतदाता सौ साल से अधिक के
2.79 लाख सर्विस मतदाता
20.41 लाख युवा पहली बार मतदाता बने
20 से 29 वर्ष के 30 लाख युवा मतदाता
ये भी जानें
वर्ष 2019 में 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ था
वर्ष 2014 में एक हजार पुरुषों की तुलना में 824 महिला मतदाता
वर्ष 2019 में एक हजार पुरुषों की तुलना में 848 महिला मतदाता
वर्ष 2024 में एक हजार पुरुषों की तुलना में878 महिला
यूपी में चार सीटों पर लोकसभा को साथ विधानसभा उपचुनाव भी
लोकसभा चुनाव के साथ यूपी की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा. ये सीटें हैं ददरौल, लखनऊ पूर्वी, गैंसड़ी और दुद्धि. ददरौल में चौथे फेज में, लखनऊ में पांचवें फेज में, गैंसड़ी में छठे सेज में, दुद्धि में सातवें फेज में चुनाव होगा.