Lok Sabha Election 2024: जौनपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के पास डीसीएम में मिली ईवीएम, डीएम ने कहा रिजर्व की मशीनें
Lok Sabha Election 2024 जौनपुर में एक डीसीएम में ईवीएम मिलने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. मौके पर जिला प्रशासन के लोगों ने पहुंचकर स्थिति साफ की और बताया कि ये रिजर्व ईवीएम थीं.
गाजीपुर: जौनपुर लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) में वोटिंग के बाद स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डीसीएम में ईवीएम मिलने के बाद हंगामा हो गया. सपा कार्यकर्ताटों ने इसको लेकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मौके पर जौनपुर के सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जौनपुर लोकसभा में चुनाव संपन्न होने के बाद निजी साधन डीसीएम में अवैध रूप से ईवीएम स्ट्रांग रूम मे जमा कराने के लिए लाई गई हैं. उन्होंने आशंका जताई कि इन अवैध मशीनों को सही मशीनों के साथ मिलाया जा सकता है. डीएम व एसपी भी स्ट्रॉन्ग रूम पहुंच गए थे.
गाड़ी खड़ी करके ड्राइवर भाग गया
बाबू सिंह कुशवाहा का कहना था कि एक गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने देखी थी. फिरोजाबाद नंबर की गाड़ी है. इसको खड़ी करके ड्राइवर और अन्य लोग भाग गए. लगभग आधे-पौन घंटे तक ये गाड़ी खड़ी रही. ईवीएम को लेकर सभी को शक है. बीजेपी चुनाव हार रही है.
सपा प्रत्याशी को दी गई रिजर्व ईवीएम की सूची
डीएम जौनपुर के अनुसार (Lok Sabha Election 2024) 25 मई को विधानसभा मुंगराबादशाहपुर के लिए रिज़र्व की गई अप्रयुक्त ईवीएम मशीन मिनी ट्रक के माध्यम से एआरओ ऑफिस (ARO office) मुंगराबादशाहपुर से कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयरहाउस में जमा करने के लिए लाए जा रहे थे. तहसीलदार मछलीशहर वाहन लेकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय मार्ग से वापस आ रहे थे. लेकिन जाम अधिक होने के कारण पुलिस सुरक्षा बल प्राप्त करने के लिए उन्होंने वाहन को विश्वविद्यालय प्रांगण में खड़ा किया गया था. इस पर सपा प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों ने आपत्ति दर्ज की. उन्हें रिज़र्व ईवीएम मशीनों की सूची दी गई और उसका मिलान उन्हें पूर्व में दी गयी रिज़र्व ईवीएम की सूची से कराया गया. जिस पर वे संतुष्ट हुए. इसके बाद रिज़र्व ईवीएम के ट्रक को कलेक्ट्रेट भेज कर वेयरहाउस में जमा कराया गया. इस दौरान सपा प्रत्याशी भी मौजूद थे.