Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: चुनौती को हल्के में नहीं लेती हेमामालिनी, बोलीं 400 पर होगी बीजेपी

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) हेमामालिनी हैट्रिक की तैयारी में है तो विपक्ष उनकी इस जीत में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा है.

By Amit Yadav | April 23, 2024 2:50 PM
an image

लखनऊ: मथुरा से (Lok Sabha Election 2024) बीजेपी की प्रत्याशी हेमामालिनी (Hemamalini) लगातार प्रचार में जुटी हैं. वो तीसरी बार मथुरा (Mathura Lok Sabha) से सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. वहीं I.N.D.I.D.A. गठबंधन हेमामालिनी की हैट्रिक रोकने के लिए प्रयास कर रही है. मंगलवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी चुनौती को हल्के में नहीं लेती हैं. हम अपनी तरफ से पूरी मेहनत करेंगे. हम जीतने की पूरी क्षमता रखते हैं और जीतने के लिए हमारे पर कहने के लिए है कि इतना कुछ किया है. जो कुछ भी नहीं किया उसको क्या वोट देंगे. इंडिया हमें वोट दें बोल रहा है, क्या लेकर बोले रहे हैं हमें वोट दो. क्यों करेंगे, क्या है आज तक. उन्होंने बीजेपी 400 पार होगी.

हेमामालिनी की हैट्रिक की ओर
मथुरा लोकसभा सीट पर 2014 में हेमा मालिनी ने आरएलडी के जयंत चौधरी को हराया था. इसके बाद 2019 में एक बार फिर मथुरा से हेमा मालिनी 671293 वोट पाकर चुनाव जीती थीं. उन्होंने सपा-रालोद-बसपा गठबंधन के कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया था. कांग्रेस यहां तीसरे स्थान पर रही थी. मथुरा सीट पर 1952 और 1957 में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. 1962, 1967, 1971 में कांग्रेस ने जीत हासिल की. 1977 और 1980 में जनता पार्टी ने ये सीट जीती. इसके बाद 1984 में कांग्रेस ने फिर जीत ली थी. इसके बाद 1989 में मथुरा सीट जनता दल के खाते में गयी. इसके बाद 1991, 1996, 1998 और 1999 तक भाजपा, 2004 में कांग्रेस ने मथुरा सीट जीती थी. 2009 में भाजपा-आरएलडी गठबंधन हुआ, इसमें जयंत चौधरी मथुरा से सांसद चुने गये थे.

अब तक ये बने सांसद
1952 राजा गिरिराज शरण सिंह
निर्दलीय
1957 राजा महेंद्र प्रताप निर्दलीय
1962 चौधरी दिगंबर सिंह कांग्रेस
1967 जीएसएसएबी सिंह निर्दलीय
1971 चक्रेश्वर सिंह कांग्रेस
1977 मनीराम बागड़ी लोकदल
1980 चौधरी दिगंबर सिंह बीजेपी
1984 मानवेंद्र सिंह कांग्रेस
1989 मानवेंद्र सिंह कांग्रेस
1991 स्वामी साक्षी जीबीजेपी
1996 चौधरी तेजवीर सिंह बीजेपी
1998 चौधरी तेजवीर सिंह बीजेपी
1999 तेजवीर सिंहबीजेपी
2004 मानवेंद्र सिंहकांग्रेस
2009 जयंत चौधरीआरएलडी
2014 हेमामालिनीबीजेपी
2019 हेमा मालिनीबीजेपी

Exit mobile version