Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में सांसद एसटी हसन ने कहा अखिलेश यादव बुलाएंगे तो जाऊंगा जनसभा में

Lok Sabha Election 2024 समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे हैं. रविवार को अखिलेश यादव की मुरादाबाद में जनसभा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बुलाएंगे तो ही जनसभा में जाऊंगा.

By Amit Yadav | April 14, 2024 12:41 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुरादाबाद (Lok Sabha Election 2024) में रविवार को चुनावी जनसभा है. जीआईसी मैदान में ये जनसभा होनी है. लेकिन इससे पहले सपा के मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने जनसभा जाने के सवाल पर गेंद अखिलेश यादव के पाले में डाल दी है. उन्होंने कहा है कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बुलाएंगे तो सभा में जाएंगे. वो घर आएंगे तो उनका सम्मान किया जाएगा और जो निर्देश देंगे, उसका पालन होगा. हालांकि अभी तक पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है. उन्होंने ये बयान मीडिया में जारी किया है.

नमाजियों पर केस दर्ज होने पर जताया अफसोस
सांसद एसटी हसन ने ईद के दिन नमाजियों पर केस दर्ज होने के मामले में अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मेरठ सहित कई स्थानों पर प्रशासन ने नामजियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. हिंदुस्तान में सभी अपने-अपने धर्म की इबादत करते हैं. यदि कोई सड़क पर इबादत करता है तो उसके खिलाफ केस नहीं होना चाहिए. एसटी हसन ने जयपुर का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी बीजेपी की सरकार है. वहां हिंदू भाईयों ने नमाज के समय हाईवे बंदकर दिया. लोगों ने नमाजियों पर फूलों की बारिश की.

पहले चरण में है मुरादाबाद में मतदान
मुरादाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है. बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंके हुए है. रविवार को यहां अखिलेश यादव जनसभा कर रहे हैं. वहीं सोमवार 15 अप्रैल को बीएसपी प्रमुख मायावती मुरादाबाद रामलीला मैदान में जनसभा करेंगी. इंडिया गठबंधन की साझा रैली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव मिलकर तैयारियां कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल भी मंच पर रहेंगे.

Also Read: मेरठ जेल में कैदी की हत्या, बंदी रक्षक, हेड वार्डन निलंबित

Next Article

Exit mobile version