Lok Sabha Election 2024: सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को एक और झटका

बीएसपी (BSP) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2024) में समाजवादी गठबंधन के साथ मिलकर 10 सीटें जीती थीं. 2024 में चुनाव से पहले जीते हुए सांसद एक के बाद एक साथ छोड़ रहे हैं.

By Amit Yadav | March 18, 2024 6:59 PM

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक और झटका लगा है. बीएसपी की सांसद संगीता आजाद और उनके पति आजाद अरिमर्दन ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहणकर ली. संगीता आजाद लालगंज से बीएसपी की सांसद हैं. लंबे समय से उनके बीजेपी में जाने की चर्चा थी. इस मौके पर संगीता आजाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली है. इनके बीजेपी में जाने से पूर्वांचल में बीजेपी मजबूत होगी.

दो सांसद पहले ही छोड़ चुके हैं साथ
बीएसपी (BSP) ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election) में समाजवादी गठबंधन के साथ मिलकर 10 सीटें जीती थीं. 2024 में चुनाव से पहले जीते हुए सांसद एक के बाद एक साथ छोड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. गाजीपुर के साथ अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं. वहीं जौनपुर के साथ श्याम सिंह यादव भी बीएसपी से दूर जाते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि उनकी कांग्रेस के साथ मीटिंग चल रही है. इसके अलावा कई अन्य सांसद भी अपने टिकट का इंतजार में हैं. यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो भी वो भी दूसरे दल में अपनी जगह तलाशेंगे.

बीएसपी ने 2024 में इन सीटों पर दर्ज की थी जीत
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 2019 के चुनाव में सपा गठबंधन के साथ मिलकर 10 सीटें जीतें थीं. ये सीटें बिजनौर, सहारनपुर, नगीना, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, अमरोहा, अंबेडकर नगर हैं. इससे पहले 2014 में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. 2024 में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है.

अब तक 13 प्रत्याशी किए घोषित
बीएसपी ने अब तक यूपी में 2024 चुनाव के लिए 13 प्रत्याशी घोषित किए हैं. इनमें से पांच मुस्लिम व चार ब्राह्मण हैं. बीएसपी ने बागपत से प्रवीण बैंसला, मेरठ से देवब्रत त्यागी, अकबरपुर से राजेश द्विवेदी, कानपुर से कुलदीप भदौरिया, आगरा से पूजा अमरोही, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, अमरोहा से डॉ. मुजाहिद हुसैन, मुरादाबाद से इरफान सैफी और पीलीभीत से अनीश अहमद खान, सहारनपुर से माजिद अली को टिकट दिया है.

Next Article

Exit mobile version