14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की यूपी की आठ सीटों पर नामांकन आज से, सात सीटें बीजेपी के कब्जे में

यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण का रण आज से शुरू होगा. इस बार जिन सीटों पर नामांकन शुरू होगा वो भी पश्चिम उत्तर प्रदेश की सीटे हैं. वहीं पहले चरण के नामांकन पत्रों की आज जांच की जाएगी.

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की आठ सीटों मेरठ, बागपत, अमरोहा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, बुलंदशहर और अलीगढ़ के लिए आज से नामांकन शुरू होगा. इन सीटों पर 4 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकता है. इन आठ सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होना है. जिन आठ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, इनमें से सात सीटें बीजेपी और अमरोहा सीट बसपा के पास है. मेरठ लोकसभा सीट बीजेपी ने बसपा के हाजी याकूब से मात्र 629 वोटों से जीती थी. वहीं बागपत से रालोद सपा गठबंधन के जयंत चौधरी को बीजेपी के डॉ. सत्यपाल सिंह ने हराया था. इस बार जयंत चौधरी की पार्टी एनडीए के साथ हैं.

1.67 करोड़ मतदाता
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि जिन आठ लोकसभा सीटों पर 28 मार्च से नामांकन शुरू हो रहा है. इनमें से बुलंदशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जबकि सात सीटें सामान्य हैं. इन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी. नाम वापसी के तिथि 8 अप्रैल है. दूसरे चरण में कुल 1.67 करोड़ मतदाता है. इनमें से 90.11 लाख पुरुष, 77.38 लाख महिला, 787 थर्ड जेंडर हैं. मतदान के लिए कुल 7797 मतदान केंद्र और 17677 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.

पहले चरण में 201 प्रत्याशी
यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 201 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. मुजफ्फर नगर में सबसे अधिक 45 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. जबकि बिजनौर में 27, पीलीभीत, कैराना में 25, रामपुर में 23, मुरादाबाद में 19, नगीना में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. मतदान 19 अप्रैल को होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें