Lok Sabha Election 2024: ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन PDM ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी

असदुद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल के गठबंधन पीडीएम यूपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. इस गठबंधन में राष्ट्र उदय और प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी शामिल है.

By Amit Yadav | April 13, 2024 5:48 PM
an image

लखनऊ: यूपी लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha Election 2024) में असदुद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल सहित चार पार्टियों के गठबंधन पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) यूपी में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने इन नामों की घोषणा की हैृ पीडीएम ने फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, फतेहपुर से राम किशन पाल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, चंदौली से जवाहर बिंद, भदोही से प्रेमचंद बिंद, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, बरेली सुभाष पटेल को टिकट दिया गया है.

पीडीए के जवाब में पीडीएम बनाया
अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल का राज्यसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मतभेद हो गया था. इसके बाद से पल्लवी पटेल लगातार बयानबाजी कर रही थीं. उन्होंने अखिलेश यादव से बिना सामंजस्य स्थापित किए तीन सीटों से प्रत्याशी घोषित किए थे. इसके बाद अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी से गठबंधन खत्म होने की जानकारी दी थी. इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच मतभेद और बढ़ गया था. हालांकि पल्लवी पटेल ने जिन तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे, उन्होंने वो लिस्ट निरस्त कर दी थी. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर उन्होंने पिछड़ा दलित मुस्लिम (PDM) न्याय मोर्चा गठबंधन बना लिया था. जिसमें दो और पार्टियां शामिल हो गई हैं. इसी गठबंधन के तहत पल्लवी पटेल ने यूपी की सात लोकसभा सीटों से प्रत्याशी की घोषणा की है.

Also Read: नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेखर आजाद को स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया समर्थन

Lok sabha election 2024: ओवैसी और पल्लवी पटेल के गठबंधन pdm ने यूपी से उतारे सात प्रत्याशी 2
Exit mobile version