15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में प्रियंका गांधी बोलीं, इस देश की मिट्टी में मेरे परिवार का खून

प्रियंका गांधी ने बुधवार से रायबरेली (Lok Sabha Election 2024) में राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने बछरावां पहली सभा की. इसके बाद वो कई कस्बों में पहुंची और प्रधानमंत्री की नीतियों पर जमकर हमला बोला.

रायबरेली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रियंका गांधी ने रायबरेली (Lok Sabha Election 2024) में मोर्चा संभाल लिया है. बुधवार को उन्होंने बछरावां के फुलवासा से इसकी शुरुआत की. प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपने भाषण में निशाने पर रखा तो, रायबरेली से अपने परिवार के रिश्ते के बारे में जनता को बताया. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को महंगाई और बेरोजगारी से कुछ लेना देना नहीं है. परेशान जनता की मदद की जगह प्रधानमंत्री ने उन्हें पांच किलो का राशन का बोरा थमा दिया है.

इस देश की मिट्टी में मेरे परिवार का खून
प्रियंका गांधी ने कहा कि (Lok Sabha Election 2024) इस देश की मिट्टी में मेरे परिवार का खून मिला हुआ है. ये वो मिट्टी है मेरे देश की, जिसके लिए हम आज लड़ रहे हैं. इस मिट्टी के लिए आपके पूर्वजों ने पसीना औ खून बहाया है. ये इस देश की सबसे पवित्र मिट्टी है, जिसके लिए आज हम लड़ रहे हैं. हम इस देश के जन-जन के स्वाभिमान और अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. हम हर उस चीज के लिए लड़ रहे हैं जिनके लिए हमारे पूर्वज लड़े. आज देश की परिस्थिति क्या है इसको आपको गहराई से समझना पड़ेगा और सीना तानकर मजबूती से ये लड़ाई लड़नी पड़ेगी.

100 साल पुराना है रिश्ता गांधी परिवार का रिश्ता
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि रायबरेली (Raebareli Lok Sabha) के लोग नेताओं को अच्छी तरह समझते हैं. जब उन्हें इंदिरा गांधी की कोई नीति पसंद नहीं आई तो उन्हें हरा दिया. इस पर इंदिरा गांधी गुस्सा नहीं हुई, उन्होंने आत्ममंथन किया. इसके बाद आपने उन्हें दोबारा चुन लिया. उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने 103 साल पहले किसान आंदोलन में रायबरेली में गिरफ्तारी दी थी. ये 100 साल पुराना रिश्ता नए युग में प्रवेश कर गया है.प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में आपको दो-दो सांसद मिलेंगे. मैं और राहुल. राहुल यहां के सांसद होंगे और मैं आपके साथ काम करुंगी. आपकी समस्याएं दूर करूंगी. जैसा हमारे पूर्वजों ने किया है.

राहुल को संसद और घर से निकाला
एक बैठक में प्रियंका गांधी (Priyank Gandhi) ने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में कह रहे हैं कि राहुल अडानी अंबानी का नाम नहीं नहीं ले रहे हैं. लेकिन राहुल हर दिन बताते हैं कि बीजेपी की उद्योगपतियों के साथ सांठ गांठ है. हमने बताया कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये बांट दिया है. बीजेपी के लोग राहुल के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं. उनको संसद और घर से निकाल दिया गया. लेकिन राहुल गांधी अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपना पैर पीछे नहीं खींचते. इसीलिए राहुल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक चार हजार किलोमीटर पैदल यात्रा की. इसके बाद मणिपुर से महाराष्ट्र तक पैदल यात्रा की. ये जनता की समस्याओं को समझने वाली यात्रा थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें