रायबरेली: कांग्रेस नेता और रायबरेली से प्रत्याशी राहुल गांधी सोमवार को (Lok Sabha Election 2024) मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने पहले चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा की. इसके बाद वो बूथ भ्रमण पर निकले. बताया जा रहा है कि रायबरेली बछरावां के बूथ संख्या 333 से मशीन खराबी की शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी. इसकी जानकारी राहुल गांधी को मिली तो वो बूथ का निरीक्षण करने पहुंच गए. वहां बूथ एजेंट और पोलिंग कर्मचारियों से बातचीत की. इसके बाद वो रायबरेली में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर भी पहुंचे.
मतदान का बहिष्कार कर रहे गांव भी गए
रायबरेली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राहुल गांधी मतदान के दौरान दिन भर विभिन्न बूथ पर भी गए. उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों से बातचीत की. इसी दौरान उन्हें एक गांव में मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिली. इस पर राहुल गांव भी पहुंच गए. वहां उन्होंने ग्रामीणों से मतदान की अपील की. हालांकि गांव वाले जय श्री राम के नारे लगाते रहे और काम नहीं वोट नहीं के नारे भी लगाए. इसके बाद राहुल गांधी वहां से वापस लौट गए.
बस्ता छीनने की सूचना पर पहुंचे खराखव गांव
रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के खराखव गांव में कांग्रेस का बस्ता छीनने की सूचना भी सोशल मीडिया वायरल हो रही थी. राहुल गांधी तक जब ये सूचना पहुंची तो वो खराखव गांव पहुंच गए. वहां मौजूद ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे बस्ता छीनने वालों की शिकायत की. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के मौके पर पहुंचने की सूचना के बाद अराजक तत्व वहां से भाग निकले.