Lok Sabha Election 2024: राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की, रोड शो निकाला

राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से तीसरी बाद चुनाव मैदान में हैं. इस बार वो चुनाव जीतते हैं तो उनकी हैट्रिक होगी.

By Amit Yadav | April 29, 2024 12:42 PM

लखनऊ: भाजपा के लखनऊ लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की. यहां से वो बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे. इसके बाद रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, डिप्टी सीएम यूपी ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम यूपी केपी मौर्य भी रहेंगे. मोहनलालगंज से सांसद प्रत्याशी कौशल किशोर भी सोमवार को नामांकन करेंगे. वो भी रोड शो में साथ रहेंगे. लखनऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है.

राजनाथ सिंह लगाएंगे जीत हैट्रिक!
इस सीट से अटल जी पांच बार सांसद रहे. इस सीट की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां से जीतकर राजनाथ सिंह 2014 में गृहमंत्री और 2019 में रक्षा मंत्री के पद पर रहे हैं. एक फिर वो 2024 में लखनऊ सीट से चुनाव मैदान में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ सीट सबसे पहले 1991 में चुनाव जीतकर सांसद बने थे. वो यहां से पांच बार सांसद रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version