20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: रामपुर और मुरादाबाद सीट समाजवादी पार्टी के गले की फांस बनी, जानें क्या है कारण

रामपुर लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) आजम खां ने विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए छोड़ी थी. उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट को जीत लिया. अब ये सीट समाजवादी पार्टी और आजम खां दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है.

लखनऊ: रामपुर (Rampur) और मुरादाबाद (Moradabad) लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) सीट सपा के गले की फांस बन गई है. जेल में बंद आजम खां (Azam Khan) की नाराजगी के चलते इन दो सीटों से कौन चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. रामपुर से मौलाना मोहिबुल्लाह ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सिंबल पर नामांकन कराया है. वहीं आजम खां के खास असीम रजा ने भी अंतिम दिन नामांकन करा दिया है. यही हाल मुरादाबाद का है. वहां पहले सांसद एसटी हसन ने नामांकन कराया. इसके बाद आजम खां की खास रुचि वीरा ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है. इन दो सीटों पर कौन सपा प्रत्याशी होगा, ये अभी सपा मुखिया तय नहीं कर पाए हैं.

पहले चरण में चुनाव, प्रत्याशी फाइनल नहीं
रामपुर और मुरादाबाद सीट पर चुनाव पहले चरण में है. यहां 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नामांकन के अंतिम दिन रामपुर सीट से दिल्ली के एक मौलाना मोहिबुल्लाह को चार्टर्ड प्लेट से भेजकर समाजवादी पार्टी ने नामांकन कराया था. इसके बाद आजम खां के खास असीम रजा भी नामांकन करने पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खां के बीच रामपुर सीट को लेकर कुछ बात बनी नहीं है. चर्चा थी कि आजम खां चाहते थे कि अखिलेश यादव रामपुर से चुनाव लड़ें. उनके नाम से चुनाव बहिष्कार का एक पर्चा भी वायरल हो गया था. यही नहीं रामपुर जिलाध्यक्ष ने भी चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था और कहा था कि अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. जब अखिलेश यादव ने अंतिम दिन अपना प्रत्याशी दे दिया तो, असीम रजा भी मैदान में उतर गए.

Also Read: वरुण गांधी ने पीलीभीत वासियों को लिखी मार्मिक चिठ्ठी

मुरादाबाद में एसटी हसन और रुचि वीरा का नामांकन
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी को लेकर पेंच फंस हुआ है. यहां से समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन को टिकट दिया था. एसटी हसन वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं. बताया जा रहा था कि आजम खां मुरादाबाद से अपनी नजदीकी रुचि वीरा को टिकट दिलाना चाह रहे थे. यहां से अंतिम दिन एसटी हसन और रुचि वीरा दोनों ने ही नामांकन किया है. अब 30 मार्च को नाम वापसी के दिन अंतिम फैसला होगा कि समाजवादी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी कौन है?

टिकट कटने के बाद बोले एसटी हसन..
उधर एसटी हसन का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले मुझे टिकट दिया था. रुचिवारा को बाद में मेरी जगह उतारा गया. अखिलेश यादव हमेशा बड़ों का आदर करने वाले हैं. वो हमेशा मुझे लड़ाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के इस प्रत्याशी का प्रचार नहीं करना चाहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें