लखनऊ: लोक सभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारीकर दी है. कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर मनमुटाव के बीच यह दूसरी सूची सामने आई है. इस सूची में 11 नाम हैं. सबसे चर्चित नाम गाजीपुर से अफजाल अंसारी का है. माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को सपा ने टिकट दे दिया है. इसके अलावा मोहनलालगंज से आरके चौधरी, मुजफ्फर नगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, हरदोई से ऊषा वर्मा, शाहजहांपुर से नीरज मौर्य, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. सपा अब तक 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है.
कई नाम चौंकाने वाले
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस के साथ सीट समझौते पर प्रश्न चिन्ह लगाने के बाद शाम को अपने 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह का भी नाम है. इसके अलावा राजेश कश्यप का नाम चौंकाने वाला है. शाहजहांपुर से राजेश कश्यप को टिकट दिया गया है. राजेश संगठन से जुड़े हुए हैं. 2019 में उन्होंने बरेली के फरीदपुर से टिकट मांगा था. रालोद से गठबंधन खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी ने मुजफ्फर नगर से हरेंद्र मलिक को मैदान में उतार दिया है. यही वो सीट है जिसको लेकर सपा का रालोद से मनमुटाव शुरू हुआ था. इस सीट पर रालोद के सिंबल पर सपा अपना प्रत्याशी उतारना चाहती थी. अब सपा ने सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इसके अलावा प्रतापगढ़ सीट से प्रत्याशी उतारकर सपा ने कांग्रेस को भी संदेश दे दिया है. यह सीट कांग्रेस अपने पास रखना चाहती थी. लेकिन अभी सीट शेयरिंग पर समझौता न होने के कारण सपा ने वहां से डॉ.एसपी सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. सपा के संस्थापक सदस्य रहे बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को गोंडा से प्रत्याशी बनाया गया है.
सपा की पहली लिस्ट में थे 16 प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर समझौता न होने के कशमकश के बीच सपा ने अपनी दूसरी सूची जारी की है. सपा की पहली सूची में बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, संभल से शफीर्कुरहमान बर्क, एटा से देवेश शाक्य, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, उन्नाव से अनु टंडन, धौरहरा से आनंद भदौरिया, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, अयोध्या से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, गोरखपुर से काजल निषाद, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल को टिकट दिया गया है.