Lok Sabha Election 2024: पोस्टल बैलेट गिनती के लिए अलग कक्ष, ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8 बजे से
Lok Sabha Election 2024 यूपी में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग कक्ष की व्यवस्था की है.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए अलग कक्ष होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने एक अतिरिक्त कक्ष का अनुमति दी है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना अतिरिक्त कक्ष में होगी. बैलेट गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8 बजे से शुरू होगी. स्कैनिंग के बाद ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी. ईटीपीबीएस की स्कैनिंग/प्री काउंटिंग के लिए 871 टेबल व पोस्टल बैलेट की मतों की गणना 794 टेबल पर होगी.
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा
नवदीप रिणवा ने बताया कि (Lok Sabha Election 2024) मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी है. प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी. जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा. द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी. जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी. तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हॉल के लिए होगी जो कि सीएपीएफ की निगरानी में होगी. मतगणना स्थल परिसर में मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है. सूचना विभाग का एकअधिकारी मीडिया सेंटर का प्रभारी रहेगा. आरओ से नियुक्त अधिकारी समय-समय पर छोटे समूहों में मीडिया को मतगणना हाल का भ्रमण भी कराएंगे.
मतगणना हॉल में मीडिया को अनुमति
मतगणना हाल के भीतर (Lok Sabha Election 2024) भारत निर्वाचन आयोग से जारी मीडिया पास धारक मीडिया कर्मी को ही बिना स्टैंड का कैमरा ले जाने की अनुमति होगी. पत्रकारों को मीडिया सेंटर पर मोबाइल प्रयोग किए जाने की अनुमति रहेगी. प्रत्येक मतगणना स्थल पर पब्लिक कम्युनिकेशन कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है. जहां पर प्रत्याशी व उनके एजेंट जरूरत पड़ने पर मोबाइल फोन का प्रयोग कर सकते हैं. उनके फोन सुरक्षित रखे जाने की व्यवस्था भी की जा रही है.
results.eci.gov.in पर मतगणना की जानकारी
प्रत्येक मतगणना हॉल (Lok Sabha Election 2024) में 01 ब्लैक बोर्ड/व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था की जायेगी जिसमें प्रत्याशियों के नाम व राउंडवार परिणाम लिखा जाएगा. जिससे सभी मतगणना एजेंट उसे देख सकें. मीडिया कर्मी एवं आमजन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रूझान एवं परिणाम जान सकेंगे. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र में सार्वजनिक उद्बोधन प्रणाली (Public Address System) की भी व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी. सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल और उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट बैठेंगे.
Read Also: यूपी में मतगणना की तैयारियां पूरी, 4 जून को सुबह 8 बजे से काउंटिंग