Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में सपा प्रत्याशी राजेश कश्यप सहित 82 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. जबकि 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं. ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए सभी 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले हैं.

By Amit Yadav | April 27, 2024 4:02 PM
an image

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के चुनाव में 13 सीटों मतदान होना है. इस चरण के लिए कुल 220 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच में 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. जबकि 82 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए हैं. इनमें समाजवादी पार्टी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur Lok Sabha) से प्रत्याशी राजेश कश्यप नाम भी है. शाहजहांपुर में कुल 11, खीरी में 01, धौरहरा में 03, सीतापुर में 09, मिश्रिख में 01, उन्नाव में 10, फर्रूखाबाद में 08, इटावा में 07, कन्नौज में 11, कानपुर में 13, अकबरपुर में 05, बहराइच में 03 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं. प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है.

इनके पर्चे खारिज
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि (Lok Sabha Election 2024) 27-शाहजहांपुर (अजा) लोकसभा सीट के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए. सुरेश कुमार, राजेश कश्यप, रामपाल शास्त्री, किशनलाल, नरेन्द्र कुमार, राम कुमार, राकेश, संजीव, सुरेश, महेंद्रर, शैलेश कुमार का पर्चा खारिज किया गया है.

28-खीरी लोकसभा (Khiri Lok Sabha) सीट के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. 01 प्रत्याशी विजय पाल का नामांकन पत्र खारिज किया गया.
29-धौरहरा लोकसभा (Dhaurhara Lok Sabha)सीट के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 13 प्रत्याशियों भगौती प्रसाद, नरेंद्र कुमार, ब्रजलाल का नामांकन पत्र खारिज किया गया है.
30-सीतापुर लोकसभा (Sitapur Lok Sabha)सीट के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 08 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध और 09 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अवैध मिले. राम कुमार मिश्र, सीमा, अशोक कुमार तिवारी, रियाजुउद्दीन, मुन्नालाल, तुराब अली, सोनेश्री, गीता देवी, राम नरेश का पर्चा खारिज किया गया है.
31-हरदोई (अजा) लोकसभा (Hardoi Lok Sabha) सीट के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. वहां किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है.
32-मिश्रिख (अजा) लोकसभा (Mishrikh Lok Sabha)सीट के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. एक प्रत्याशी भरतलाल का नामांकन पत्र खारिज किया गया.

इनके भी नामांकन हुए खारिज
33-उन्नाव लोकसभा (Unnao Lok Sabha)सीट के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनमें से 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. जबकि 10 प्रत्याशियों छेदीलाल यादव, अरविंद कुमार पटेल, महेंद्र कुमार, धनीराम, शिव शंकर, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, मुन्नी लाल, राम खेलावन, रुकसार अहमद का पर्चा खारिज किया गया.
40-फर्रूखाबाद लोकसभा (Farrukhabad Lok Sabha) सीट के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें 9 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गए. 8 प्रत्याशियों रंजीत सिंह, विक्रांत सिंह, मानसिंह यादव, नरेंद्र सिंह, यदुनाथ सिंह, संतोष, इरशाद, दीपक कुमार का नामांकन वैध नहीं पाया गया.
41-इटावा (अजा) लोकसभा (Etawah Lok Sabha) सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. 7 प्रत्याशियों हरीश कुमार, राजरानी, वीर सिंह, रवि शास्त्री, बसंत लाल, रूपेश, श्रीपति सहाय नागर के नामांकन पत्र को खारिज किया गया.

कानपुर में 13 नामांकन खारिज
42-कन्नौज लोकसभा (Kannauj Lok Sabha) सीट के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें 17 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. जबकि 11 प्रत्याशियों श्रीकृष्ण, अंकुर प्रताप सिंह, रामलखन, आनंद कुमार, जरार खान, शिवांक, विजय कुमार, शोभित सिंह, सुनील कुमार, राजेश सिंह चौहान, राधारानी के नामांकन पत्र खारिज किए गए.
43-कानपुर लोकसभा (Kanpur Lok Sabha) सीट के लिए 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें से 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. 13 प्रत्याशियों पंकज पटेल, प्रीती राठौर, संजय कुमार त्रिवेदी, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, जयप्रकाश पांडेय, मोहित कुमार साहू, रमेश चंद्र अवस्थी, राकेश सिंह गिहार, राजू भारती, सुभाष चंद, सुरेंद्र बाजपेयी, डॉ. विजय नारायण पाल का नामांकन पत्र खारिज किया गया.
44-अकबरपुर लोकसभा (Akbarpur Lok Sabha) सीट के लिए 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, इसमें 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज किए गए. जिसमें दिनेश कुमार पटेल, प्रदीप, कुलदीप कुशवाहा, रंजना दीक्षित, डॉ. विजय नारायण पाल शामिल हैं.
56-बहराइच लोकसभा (Bahraich Lok Sabha) सीट के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध मिले. 3 प्रत्याशियों प्रभुनाथ, रामरूप, वृक्षराम के नामांकन पत्र खारिज किए गए.

Exit mobile version