Lok Sabha Election 2024: मोदी जी राशन भेजते हैं और पटनायक सरकार उस पर अपना नाम चस्पा कर लेती है-पुरी में सीएम योगी
Lok Sabha Election 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ओडिशा के पुरी और केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. साथ ही चिल्का, केंद्रपाड़ा, महांगा, सलीपुर, राजनगर, ओल, महाकालपद, पटकुरा विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगा.
पुरी/केंद्रपाड़ा (ओडिशा): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ओडिशा में पुरी और केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) की जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां बीजू जनता दल, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्मान, सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण और विरासत का संरक्षण हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर बना है. वहीं नवीन पटनायक सरकार के संरक्षण में भगवान जगन्नाथ पुरी के मुख्य खजाने की चाबी ही गुम हो गई. ये लोग भगवान के खजाने में डकैती डाल रहे हैं. मां भगवती के श्रीचरणों में प्रार्थना करता हूं कि हमें इतनी ताकत मिले कि डबल इंजन सरकार लाकर ओडिशा में लैंड माफिया, सैंड माफिया, कैटल माफिया और फॉरेस्ट माफिया पर यूपी जैसा बुलडोजर चला सकें.
देश में 80 करोड़ को मिल रहा फ्री राशन
सीएम योगी ने पुरी लोकसभा क्षेत्र (Puri Lok Sabha) की जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद-नक्सलवाद नियंत्रित हुआ है. ये मोदी का नया भारत है, किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले छोड़ता भी नहीं है. आज टू-लेन, फोरलेन हाईवे बन रहे हैं. वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत जैसी विश्वस्तरीय ट्रेन भी हैं. देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा ररहा है. जो अगले पांच वर्ष तक मिलेगा. लेकिन ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार फ्री राशन की सुविधा को भी अपने नाम से भुनाती है. नवीन पटनायक सरकार आयुष्मान भारत की सुविधा लागू नहीं होने देना चाहती है. आज देश में ऐसे कुछ लोग हैं, जो रहते-खाते भारत का हैं और गाते पाकिस्तान का हैं. ऐसे लोग भारत पर बोझ न बनें, वे पाकिस्तान ही चले जाएं, जहां 23 करोड़ की आबादी एक किलो आटा, गेहूं के लिए तड़प रही है.
जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath News) ने कहा कि अब तक 12 राज्यों में दौरा कर चुका हूं, हर जगह से यही आवाज आ रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार-400 पार.400 पार का नारा सुनते ही बीजू जनता दल के नेताओं को चक्कर आने लगता है. यह लोग केंद्र में सरकार नहीं बना पाएंगे. इन्हें जिताकर कोई फायदा नहीं, इसलिए जनता ही बीजद को जवाब देती है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. पूरे देश में जश्न है, क्योंकि पांच सदी के बाद प्रभु राम ने अपना जन्मदिन अयोध्या में मनाया और होली भी खेली.
बीजद सरकार नौकरशाहों से घिरी
उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल (Odisha News Today) नौकरशाहों से घिरी सरकार है. जब नौकरशाही सरकार को घेरती है तो वह तानाशाही को जन्म देती है. जनता से उसका कोई वास्ता नहीं होता है. वहां भ्रष्टाचार पनपता है, गरीब के हक पर डकैती पड़ती है. लैंड और सैंड माफिया के आगे प्रशासनिक तंत्र विफल हो जाता है. किसी नौकरशाह को इतनी स्वतंत्रता नहीं देना चाहिए कि वह सत्ता का संचालन करने लग जाए. एक ओर यहां की सरकार उड़िया परंपरा व संस्कृति का मखौल उड़ा रही है, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन देश में जनविरोधी कार्य कर रही है.
कोलकता हाईकोर्ट का जताया आभार
सीएम (CM Yogi Adityanath News) ने कोलकाता हाईकोर्ट का आभार जाते हुए कहा कि तृणमूल सरकार ने 2010 से लगातार मुस्लिमों को ओबीसी जाति में जबरन शामिल कर आरक्षण में घुसपैठ करने का षडयंत्र किया था. कोलकाता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के सभी फैसले को पलट दिया और कहा कि भारत के अंदर धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता. इस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का मंतव्य ही आखिरी है. धार्मिक आधार पर आरक्षण संविधान की मूल भावना के विपरीत है. भारतीय मूल के पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को ही आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए.
यूपी की तरह ओडिशा में बनाए डबल इंजन सरकार
सीएम योगी ने केंद्रपाड़ा (Kendrapara Lok Sabha) में कहा यहां जो बिजली बनती है उसे ओडिशा को महंगे दाम पर और दूसरे राज्यों को सस्ते दाम पर दिया जाता है. क्योंकि नवीन बाबू नौकरशाही के चक्कर में पड़ गए हैं. यहां के लोगों ने इतना लंबा समय नवीन पटनायक को दिया है, फिर भी ओडिशा विकास नहीं कर पाया. 2017 से पहले यूपी भी माफिया के शिकंजे में था, कहीं लैंड-सैंड, माइनिंग माफिया थे. आज यूपी में सभी माफिया को उल्टा लटका दिया गया है. उसकी संपत्ति को सरकार के कब्जे में लेकर गरीबों के आवास बना दिया गया है. बहन-बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को माफिया पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर उसे जहन्नुम में पहुंचा दिया है.
बीजद सरकार ने ओडिशा को 50 साल पीछे भेजा
उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक तंत्र शासन को चलाने लगता है तो अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, तानाशाही बढ़ती है. गरीबों का शोषण होता है और माफियाराज पनपता है. 20-25 वर्षों में प्रशासनिक तंत्र ने सरकार को घेरे में लेकर ओडिशा के लोगों को विकास की पटरी से 50 साल पीछे भेज दिया है. जनता के पास अवसर है, जैसे डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश में कार्य कर रही है, वैसे ही ओडिशा में लाने के लिए भाजपा के सुयोग्य लोगों को जिताकर विधानसभा व लोकसभा में भेजें.