20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54.02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद

Lok Sabha Election 2024: यूपी में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर पर मतदान समाप्त हो गया. धर्मेंद्र यादव, मेनका गांधी, भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के भविष्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया है.

लखनऊ: यूपी में (Lok Sabha Election 2024) यूपी में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने शाम 6 बजे तक की वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं. शाम को छह बजे 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम को 5 बजे तक प्रदेश 52.02 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इससे पहले 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान हुआ था.वहीं 11 बजे तक 27.06 प्रतिशत मतदान हुआ था.

शाम 6 बजे तक 54.02 प्रतिशत मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शनिवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें सुल्तानपुर में 55.50, प्रतापगढ़ में 51.60, फूलपुर में 48.94, इलाहाबाद में 51.75, अंबेडकरनगर में 61.54, श्रावस्ती में 52.76, डुमरियागंज में 51.94, बस्ती में 56.67, संत कबीरनगर में 52.63, लालगंज (सु) में 54.14, आजमगढ़ में 56.07, जौनपुर में 55.52, मछलीशहर(सु) में 54.43, भदोही में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ. साथ ही विधानसभा उप चुनाव गैंसड़ी में 51.10 प्रतिशत मतदान हुआ. फर्रूखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान स्थल 343-प्राथमिक विद्यालय खिरिया पमारान पर पुर्नमतदान 73.99 प्रतिशत हुआ.

शाम 5 बजे तक 52.02 प्रतिशत मतदान
यूपी में शाम 5 बजे तक कुल 52.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. शाम 6 बजे तक मतदान होगा. सबसे अधिक 59.53 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 49.30, आजमगढ़ में 54.20, बस्ती में 55.03, भदोही में 50.67, डुमरियागंज में 50.62, जौनपुर में 52.65, लालगंज में 52.86, मछलीशहर में 52.10, फूलपुर में 46.65, प्रतापगढ़ में 49.65, संत कबीर नगर में 51.11, श्रावस्ती में 50.71, सुल्तानपुर में 53.60 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Voting 5Pm
Lok sabha election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54. 02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद 6

दोपहर 3 बजे तक 43.95 प्रतिशत मतदान
यूपी में दोपहर में भीषण गर्मी के बावजूद पूर्वांचल के मतदाताओं में जोश बना हुआ हुआ है. दोपहर 3 बजे तक कुल 43.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक 50.01 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 41.04, आजमगढ़ में 45.38, बस्ती में 47.03, भदोही में 42.39, डुमरियागंज में 43.96, जौनपुर में 43.95, लालगंज में 346.63, मछलीशहर में 43.89, फूलपुर में 39.46, प्रतापगढ़ में 42.47, संत कबीर नगर में 43.49, श्रावस्ती में 43.50, सुल्तानपुर में 45.31 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Voting 3Pm
Lok sabha election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54. 02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद 7

दोपहर 1 बजे तक 37.23 प्रतिशत मतदान
दोपहर 1 बजे तक कुल 37.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सबसे अधिक 41.59 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में दर्ज किया गया. इसके अलावा इलाहाबाद में 34.06, आजमगढ़ में 38.37, बस्ती में 40.07, भदोही में 35.82, डुमरियागंज में 37.64, जौनपुर में 37.41, लालगंज में 38.12, मछलीशहर में 37.36, फूलपुर में 33.05, प्रतापगढ़ में 36.01, संत कबीर नगर में 36.99, श्रावस्ती में 36.74 सुल्तानपुर में 38.42 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Voting 1Pm
Lok sabha election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54. 02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद 8

11 बजे तक 30.02 प्रतिशत मतदान यूपी में 11 बजे तक सबसे अधिक 30.02 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर में इसके अलावा इलाहाबाद में 23.88, आजमगढ़ में 28.02, बस्ती में 29.80, भदोही में 25.51, डुमरियागंज में 27.74, जौनपुर में 26.81, लालगंज में 28.40, मछलीशहर में 27.18, फूलपुर में 22.85, प्रतापगढ़ में 26.35, संत कबीर नगर में 27.35, श्रावस्ती में 26.95 सुल्तानपुर में 28.11 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 12.9 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया था.

Lok Sabha Election 2024 Voting 11Am
Lok sabha election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54. 02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद 9

बस्ती में पीठासीन अधिकारी की तबीयत बिगड़ी
उधर बस्ती में पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि बस्ती सदर विधान सभा के सेक्टर दो के बूथ नंबर 58 के पीठासीन अधिकारी को तबीयत खराब होने के कारण एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. बस्ती सदर विधानसभा बूथ 303, कप्तानगंज विधानसभा के बूथ नंबर 395, रूधौली विधानसभा की बूथ नंबर 465 की ईवीएम खराब हो गई थी. इसके चलते मतदान देर में शुरू हुआ.इसके अलावा प्रतापगढ़ में कई बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.

9 बजे तक 12.9 फीसदी मतदान छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में 12.9 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक 14.61 फीसदी मतदान अंबेडकर नगर और सबसे कम फूलपुर में 7.41 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा इलाहाबाद में 9.37, आजमगढ़ में 14.11, बस्ती में 14.26, भदोही में 12.84, डुमरियागंज में 13.38, जौनपुर में 12.91, लालगंज में 10.95, मछलीशहर में 13.33, प्रतापगढ़ में 12.89, संत कबीर नगर में 12.73, श्रावस्ती में 9.95 सुल्तानपुर में 14.11 फीसदी मतदान हुआ है.

Lok Sabha Election 2024 Voting 9Am
Lok sabha election 2024: यूपी में 6 बजे तक 54. 02 प्रतिशत मतदान, कई दिग्गजों का भविष्य ईवीएम में बंद 10

धनंजय सिंह और पत्नी श्रीकला रेड्डी ने वोट डाला
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने वोट डाला. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की है. साथ ही कहा कि जौनपुर से बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी.

उधर अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भी अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने जनता से संविधान बचाने की लड़ाई में अपना योगदान देने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें