Lok Sabha Election 2024: पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कितने प्रतिशत पड़ा वोट

यूपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की शुरुआत पश्चिम उत्तर प्रदेश से हो गई. शाम 5 बजे तक यूपी में 57.54 फीसदी वोट पड़ा था. सबसे अधिक सहारनपुरम में 53 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था. अंतिम एक घंटे के आंकड़े निर्वाचन आयोग ने अभी जारी नहीं किए हैं.

By Amit Yadav | April 19, 2024 6:38 PM

लखनऊ: यूपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया. पश्चिम उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हुआ, वो बहुत महत्वूर्ण हैं. इनमें से पांच सीटें सपा, बसपा, रालोद गठबंधन ने 2019 में जीती थी. बसपा को सहारनपुर, बिजनौर और नगीना सीट मिली थी. जबकि सपा ने मुरादाबाद और रामपुर सीट जीती थी. बीजेपी ने कैराना, मुजफ्फर नगर और पीलीभीत सीट पर जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में समीकरण बदले हुए हैं. इस बार बीजेपी के साथ रालोद है. जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश में उसकी स्थिति मजबूत मानी जा रही है. सपा और कांग्रेस एक साथ मैदान में हैं. बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है.

सहारनपुर में सबसे अधिक वोटिंग
(Lok Sabha Election 2024) पहले चरण के मतदान पर नजर डालें तो सभी आठ सीटों पर मतदान सकुशल निपट गया. ईवीएम खराबी और पार्टी कार्यकर्ताओं की छिटपुट झड़प की शिकायतें भी रहीं. पुलिस प्रशासन पर वोटरों को धमकाने के आरोपी भी लगे. लेकिन कोई बड़ी घटना रिपोर्ट नहीं की गई. सभी आठ सीटों पर पहले दो घंटे में मतदान की रफ्तार से अंदाजा लग गया था कि वोट प्रतिशत ठीक रहेगा. दोपहर तीन बजे तक यूपी में 57.44 फीसदी मतदान हुआ. इसमें सबसे अधिक सहारनपुर में 63.31 फीसदी मतदान हुआ

यूपी में 5 बजे तक 57.54 फीसदी मतदान

सहारनपुर -63.29
कैराना -58.68
मुजफ्फरनगर-54.91
बिजनौर – 54.68
नगीना – 58.05
मुरादाबाद – 57.65
रामपुर -54.42
पीलीभीत – 60.23

ऐसे बढ़ा मतदान का प्रतिशत
यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ था. पहले दो घंटे में नगीना में 13.9 फीसदी, पीलीभीत में 13.36, मुजफ्फरनगर में 11.31 प्रतिशत, सहारनपुर में 16.49 प्रतिशत मतदान, मुरादाबाद में 11.76 प्रतिशत, कैराना में 12.45 प्रतिशत, बिजनौर में 12.37 प्रतिशत और रामपुर में 10.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद जैसे-जैसे समय गुजरता गया तो मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया. सहारनपुर ने पहले दो घंटे में सबसे अधिक मतदान की जो बढ़त बनाई थी, वो शाम 5 बजे तक जारी रही. सहारनपुर में 63.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर 60.23 फीसदी के साथ पीलीभीत लोकसभा रही.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 Live Updates

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सहरानपुर- 16.49%
कैराना- 12.45%
मुजफ्फरनगर- 11.31%
बिजनौर- 12.37%
नगीना(अजा)- 13.91%
मुरादाबाद- 10.89%
रामपुर- 10.66%
पीलीभीत- 13.36 %

सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

सहरानपुर- 29.84
कैराना- 25.89
मुजफ्फरनगर- 22.62
बिजनौर- 25.50
नगीना(अजा)- 26.89
मुरादाबाद- 23.35
रामपुर- 20.71
पीलीभीत- 26.94

दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

सहारनपुर – 42.32
कैराना – 37.92
मुजफ्फरनगर- 34.51
बिजनौर – 36.08
नगीना – 38.28
मुरादाबाद – 35.25
रामपुर – 32.86
पीलीभीत – 38.51

यूपी में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

सहारनपुर – 53.31
कैराना – 48.92
मुजफ्फरनगर- 45.18
बिजनौर – 45.70
नगीना – 48.15
मुरादाबाद – 46.28
रामपुर – 42.77
पीलीभीत – 49.08

Next Article

Exit mobile version