21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सुभासपा प्रमुख के बेटे अरविंद राजभर को घुटनों पर बैठकर क्यों मांगनी पड़ी माफी?

यूपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में एनडीए और इंडिया गठबंधन एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं. नया मामला एनडीए से घोसी सीट के प्रत्याशी अरविंद राजभर के एक वायरल वीडियो का है. इसको लेकर बयानबाजी जारी है.

लखनऊ: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर (Lok Sabha Election 2024) का बीजेपी कार्यकर्ताओं से घुटनों पर बैठकर माफी मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी हैं. जो अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को घुटनों पर बैठकर सिर झुकाकर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. ये वीडियो घोसी का बताया जा रहा है. आरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं. बताया जा रहा है कि वहां के स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में अरविंद को लेकर नाराजगी है. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए अरविंद राजभर को सभी से घुटनों पर बैठकर माफी मांगनी पड़ रही है.

डिप्टी सीएम के कहने पर बैठे घुटनों पर
बताया जा रहा है कि अरविंद राजभर Arvind Rajbhar) से घोसी (Ghosi Lok Sabha) का बीजेपी कार्यकर्ता नाराज है. उनके खिलाफ वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस भी निकाला था. इस नाराजगी को दूर करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गरुवार को घोसी में थे. वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में ही अरविंद राजभर का माफी मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में आने के बाद से ही सुभासपा और बीजेपी दोनों के खिलाफ ओबीसी नेता नाराजगी जता रहे हैं.

विपक्ष ने किया हमला
अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने एक्स पर लिखा है कि राजभर समाज और ओबीसी वर्ग का इतना बड़ा अपमान. भाजपा सामंतवादी विचारधारा की पार्टी है. यह ओबीसी वर्ग को आज भी शूद्र ही समझते हैं.

अरुण राजभर ने कहा कार्यकर्ताओं का सम्मान
वहीं अरविंद राजभर के भाई अरुण राजभर ने एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा है कि ‘विरोधी अफ़वाह फैला रहे है कि अरविंद राजभर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक माफ़ी मंगवा रहे है. जबकि ऐसा नहीं है, एनडीए के देवतुल्य पदाधिकारियों के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेना कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें