Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: जनसभा में मंच तक पहुंचा युवक, अखिलेश यादव तक पहुंचाई चिठ्ठी, जानें क्या दिया संदेश

Lok Sabha Election 2024 अखिलेश यादव की जनसभा में एक बार फिर एक कार्यकर्ता मंच तक पहुंचने में सफल हो गया. इससे पहले फूलपुर और प्रयागराज में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी थी और मंच तक पहुंच गए थे.

By Amit Yadav | May 26, 2024 7:32 PM

बलिया: अखिलेश यादव की (Lok Sabha Election 2024) जनसभा में मंच तक युवक के पहुंचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बलिया की जनसभा में में रविवार को एक युवक फिर मंच के पास पहुंचने में सफल हो गया. हालांकि कमांडों की मुस्तैदी से वो मंच पर नहीं चढ़ पाया और उसे पकड़ लिया गया. फिर उसे पुलिस ने वापस जनता के बीच पहुंचा दिया. इस वीडियो के वायरल के बाद कमांडों की मुस्तैदी की चर्चा हैं, वहीं अखिलेश यादव ने जनसभा के बाद मीडिया को बयान देकर युवक की हिम्मत की चर्चा की जा रही है.

अखिलेश तक पहुंचाई चिठ्ठी
अखिलेश यादव (Lok Sabha Election 2024) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रैली में एक लड़का आया जो बैरिकेडिंग तोड़ करके निकल गया और मेरे मंच तक पहुंच गया. वो एक चिठ्ठी अखिलेश यादव तक पहुंचाना चाहता था. मंच पर न चढ़ पाने के बावजूद युवक चिठ्ठी पहुंचाने में कामयाब रहा. अखिलेश यादव ने जनसभा के बाद मीडिया को बताया कि युवक उन तक एक चिठ्ठी पहुंचाना चाहता था. सोचो उसकी चिठ्ठी में क्या लिखा था. वो अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करना चाहता है. जो नौजवान दौड़ करके नौकरी हासिल करना चाहता है. सोचिए ये गुस्सा है नौजवानों के अंदर. उन्होंने अग्निवीर में फौज की नौकरी आधी अधूरी कर दी. कल खाकी वालों की नौकरी तीन साल की कर देंगे.

मीडिया को दिखाई चिठ्ठी
गौरतलब है कि अखिलेश यादव लगातार नौजवानों को नौकरी देने, अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करने का वादा कर रहे हैं. रविवार को बलिया की जनसभा में भी उन्होंने अपने इन्हीं वादों को दोहराया था. लेकिन उनकी सभा से पहले ही एक युवक मंच तक पहुंच गया. उसने अपनी मंच पर पहुंचने की कोशिश की. वो मंच तक नहीं पहुंच पाया लेकिन अपनी चिठ्ठी जरूर अखिलेश यादव तक पहुंचाने में सफल रहा. युवक की चिठ्ठी को अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में दिखाया और अग्निवीर के प्रति उसके गुस्से का इजहार किया.

Also Read: अग्निवीर को खत्म करेंगे, उम्र सीमा भी बढ़ेगी-बलिया में बोले अखिलेश यादव

Next Article

Exit mobile version