15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनावी गठबंधन और तीसरा मोर्चा को बताया अफवाह, अकेले लड़ेंगी चुनाव

बीएसपी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में कांग्रेस के साथ जाने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने ऐसी किसी भी गठबंधन या तीसरे मोर्चे को अफवाह और बहुजन समाजवादी पार्टी के खिलाफ साजिश बताया है.

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा है कि उनकी पार्टी लोकसभा (Lok Sabha Election) का आम चुनाव अकेले अपने बूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावती गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फेक व गलत है. उन्होंने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है. मायावती ने लिखा है कि यूपी में बीएसपी काफी मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन हैं. इसलिए आए दिन किस्म किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराज करने का प्रयास करते रहते हैं. लेकिन बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़‍ने का फैसला अटल है.

सोशल मीडिया पर चल रही पीएम का चेहरा बनाने की बात
बीते कई दिनों से बीएसपी प्रमुख मायावती और कांग्रेस के बीच समझौते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही थी. इसमें बीएसपी प्रमुख को प्रधानमंत्री के रूप में I.N.D.I.A. गठबंधन का प्रत्याशी बनाने की बात भी चल रही थी. लेकिन न तो कांग्रेस और न ही बीएसपी ने ऐसी कोई बात कही थी. यहां तक कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मीडिया ने मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बात पूछी थी. लेकिन अखिलेश ने चुनाव में जाने की बात कहकर इस सवाल को ही टाल दिया. अब बीएसपी प्रमुख ने स्वयं एक्स पर ऐसे किसी भी समझौते की बात को अफवाह बताया है.

यूपी से अभी तक सिर्फ एक प्रत्याशी घोषित
बीएसपी यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही अमरोहा सीट पर ही उसने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. ये सीट बीएसपी ने 2019 के चुनाव में सपा गठबंधन के साथ जीती थी. अभी 9 सीटें और हैं, जिन्हें बीएसपी-सपा गठबंधन ने जीता था. माना जा रहा है कि बीएसपी की पहली कवायद इन सीटों को ही सुरक्षित रखना है. लेकिन उसके चार सांसद अभी तक दूसरी पार्टियों का रुख कर चुके हैं. ऐसे में बीएसपी के सामने संकट खड़ा हो गया है कि वह अपनी जीती हुई सीटों पर कैसे जिताऊ प्रत्याशी उतारे.

बीएसपी-सपा गठबंधन ने 2019 में जीती थीं 15 सीटें
बीएसपी का 2019 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन था. मोदी लहर के बीच इस गठबंधन ने 15 सीटें जीती थी. इसमें पांच समाजवादी पार्टी और 10 बीएसपी को मिली थी. बीएसपी ने 2019 में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, नगीना, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, गाजीपुर और जौनपुर सीट जीती थी. गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सपा जा चुके हैं और फिर से इसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं. अंबेकर नगर से रितेश पांडेय ने भी बीएसपी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली है. जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव और घोसी के सांसद अतुल राय भी दूसरा ठिकाना तलाश रहे हैं. इसलिए बीएसपी के सामने अपनी पुरानी सीटों को बचाने का संकट खड़ा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें