Lok Sabha Election Results 2024: यूपी में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम योगी व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद

Lok Sabha Election Results 2024 लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की बीच बीजेपी यूपी की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हैं.

By Amit Yadav | June 4, 2024 5:01 PM

लखनऊ: यूपी के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Results 2024) के रूझान ने बीजेपी के बड़े चेहरों को चिंता में डाल दिया है. यही कारण है कि मतगणना के बीच ही मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में अचानक बैठक बुलाई गई है. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टसी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ भी प्रदेश कार्यालय पर लगी हुई है.

सपा-कांग्रेस 41 और बीजेपी गठबंधन 38 सीटों पर आगे
यूपी के रूझान में बीजेपी वर्तमान में 36, सपा 34, कांग्रेस 6, रालोद 2, अपना दल एस और आजाद समाज पार्टी 1-1 सीट पर आगे चल रही है. ये स्थिति लगभग सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही बनी हुई है. दोपहर बाद से इंडिया गठबंधन और एनडीए लगभग 40-40 सीटों पर आगे चल रहे थे. शाम पांच बजे खबर लिखे जाने तक बीजेपी गठबंधन 38 और कांग्रेस सपा गठबंधन 41 सीट पर आगे चल रहा है. यूपी बड़े नुकसान के आंकलन के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यालय में मंथन कर रहे हैं.

Lok sabha election results 2024: यूपी में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम योगी व दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद 2

अपडेट हो रही है…

Next Article

Exit mobile version