लखनऊ: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Results 2024) की 80 सीटों के ताजे रूझान सामने आ गए हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन में लगातार कांटे की टक्कर दिख रही है. गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी के महेश शर्मा रिकार्ड 1.74 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि वो चार लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे. वहीं राहुल गांधी 50 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. बाराबंकी से कांग्रेस के तनुज पुनिया 30 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. मिश्रिख से सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज 9 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. नगीना से चंद्र शेख आजाद 35 हजार से अधिक वोट से आगे हैं. उन्नाव से साक्षी महाराज आगे चल रहे हैं.
हेमा मालिनी 1.25 लाख वोट से आगे
यूपी में 11 बजे तक हुई मतगणना में यूपी में इंडिया गठबंधन और एनडीए में लगातार कांटे की टक्कर चल रही है. वहीं बीएसपी को अभी तक एक भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं हुई है. मथुरा में बीजेपी की हेमा मालिनी 1.25 लाख वोट से आगे चल रही हैं. बरेली से सपा के प्रवीण एरन 21 हजार वोट से पीछे चल रहे हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से 31 हजार वोट से पीछे चल रही हैं. फूलपुर से बीजेपी के प्रवीण पटेल आगे चल रहे हैं. गोंडा में बीजेपी के कीर्तिवर्द्धन सिंह आगे हैं. घोसी से सपा के राजीव राय सुभासपा के अरविंद राजभर से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, कैसरगंज में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
फैजाबाद में सपा के अवधेश प्रसाद आगे
फैजाबाद (अयोध्या) सपा के अवधेश प्रसाद बीजेपी के लल्लू सिंह से आगे चल रहे हैं. इटावा से सपा के जितेंद्र कुमार दोहरे 19264 से आगे चल रहे हैं. बाराबंकी से तनुज पुनिया 80 हजार से वोट से आगे चल रहे हैं. सीतापुर से राकेश राठौर 80 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा 40 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
बुलंदशहर से बीजेपी के भोला सिंह आगे
बुलंदशहर से बीजेपी के डॉ. भोला सिंह 1.33 लाख वोट से आगे चल रहे हैं. बिजनौर से रालोद के चंदन चौहान 20903 वोट से आगे चल रहे हैं. भदोही से बीजेपी के डॉ. विनोद कुमार बिंद 16422 से वोट टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी से आगे चल रहे हैं. बांसगांव में कांग्रेस के सदल प्रसाद 250 वोट से आगे चल रहे हैं.
अपडेट हो रही है….