भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, मिशन 80 की दिखी झलक, तारिक मंसूर सहित यूपी के इन नेताओं को मिली जगह

यूपी में मिशन 80 की सफलता के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है. इसके लिए जहां विपक्ष के नेताओं को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है, वहीं एनडीए का कुनबा बढ़ाने की दिशा में काम जारी है. इसी कड़ी में टीम नड्डा में अब यूपी के कई चेहरों को जगह दी गई है. इनके जरिए सियासी समीकरण साधने का प्रयास किया गया है.

By Sanjay Singh | July 29, 2023 12:48 PM

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है.

यूपी में मिशन 80 का लक्ष्य साधने के लिए केंद्रीय टीम में कई चेहरों को जहां दोबारा जगह मिली है, वहीं सियासी और जातीय समीकरण साधने के लिए उत्तर प्रदेश के कई अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है. पार्टी यूपी में सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य बनाते हुए पहले से ही काम कर रही है.

यूपी पर किया गया खास फोकस

राष्ट्रीय टीम में यूपी के कई सदस्यों को भागीदारी देकर जेपी नड्डा ने ये संदेश देने की कोशिश की है कि यूपी उनके लिए सियासी तौर पर कितना महत्वपूर्ण है. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में भी उनका काशी से ही चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.

Also Read: UP: मोहर्रम पर सोनभद्र में माहौल बिगाड़ने की साजिश, मंदिर के करीब फेंका गोवंश का अवशेष, लोगों ने किया हंगामा
इन पदों पर नियुक्त किए गए पदाधिकारी

राष्ट्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में महिला वर्ग को भी प्रतिनिधित्व मिला है. पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय सचिव समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है.

तारिक मंसूर के नाम ने फिर चौंकाया

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश से तीन लोगों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं टीम नड्डा में सबसे चौंकाने वाला नाम विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर का है. तारिक मंसूर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रहे हैं. पद से इस्तीफा देने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तोहफे में तारिक मंसूर को विधान परिषद का सदस्य मनोनित किया था.

इसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे. अब एक बार फिर तारिक मंसूर पर बड़ा भरोसा जताया गया है. उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. इसके जरिए भाजपा नेतृत्व ने अल्पसंख्यकों को साधने की भी कोशिश की है.

अल्पसंख्यकों को साधने का प्रयास

विपक्ष हमेशा से ही भाजपा पर अल्पसंख्यकों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाता रहा है. ट्रिपल तलाक से लेकर यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर विरोधी दल के नेता भाजपा पर हमेशा हमलावर रहे हैं. ऐसे में तारिक मंसूर को इतनी अहम जिम्मेदारी देकर पार्टी ने ये संदेश देने की कोशिश है कि वह संगठन स्तर पर भी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की रणनीति के तहत काम कर रही है. सांगठिक फेरबदल में महिला वर्ग को भी जगह दी गई है.


इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सांसद रेखा वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की लिस्ट में कुल 13 नाम हैं. उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह को बीजेपी ने राष्ट्रीय महामंत्री घोषित किया है.

इसके अलावा राष्ट्रीय महामंत्री के आठ नामों की सूची में उत्तर प्रदेश के सांसद राधामोहन अग्रवाल भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश से सांसद सुरेंद्र सिंह नागर की तैनाती राष्ट्रीय सचिव के पद पर की गई है. इसके अलावा जेपी नड्डा की नई टीम में अन्य राज्यों के नेताओं को भी जगह मिली है. माना जा रहा है कि कई राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय नेताओं को अहम पदों से नवाजा गया है, जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही किया गया है.

मिशन 80 के लिए आठ लाख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देगी पार्टी

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है. पार्टी इसके लिए आठ लाख कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगी. प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विस्तारक तैयार किए जाएंगे. इसकी कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. इन कार्यकर्ताओं को नगर निगम से लेकर नगर पंचायत में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कड़ी में सबसे पहले जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रशिक्षण केंद्र लगाए जाएंगे. पार्टी इसके जरिए चुनावी रणनीति को धार देना चाहती है.

जनपदों में प्रशिक्षण कार्यक्रम की तारीख तय

इस कड़ी में गाजियाबाद में 5 और 6 अगस्त को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 7 और 8 अगस्त को 67 जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रशिक्षण हरियाणा में होगा. इसी क्रम में 12 और 13 अगस्त को अयोध्या में अवध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. 19 और 20 अगस्त को गोरखपुर में गोरखपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया गया है. वहीं 19 और 20 अगस्त को बिठूर में कानपुर क्षेत्र की ट्रेनिंग होगी और 21 अगस्त को वाराणसी में काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version