Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव आज जाएंगे सीतापुर, जेल में बंद आजम खां से मिलेंगे
समाजवादी पार्टी इस लोकसभा चुनाव ((Lok Sabha Election 2024)) में रामपुर लोकसभा सीट को फिर से जीतने की जुगत कर रही है. इसी लिए सीतापुर जेल में बंद पूर्व सांसद व मंत्री आजम खां से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर सीतापुर जाएंगे. वह यहां जेल में बंद आजम खां से मिलेंगे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. अभी समाजवादी पार्टी ने रामपुर और मुरादाबाद सीट का प्रत्याशी नहीं घोषित किया है. इन दोनों ही सीटों पर आजम खां की सहमति जरूरी होती है. माना जा रहा है कि प्रत्याशी की घोषणा के लिए अखिलेश यादव आजम खां से मुलाकात के लिए सीतापुर जा रहे हैं.
रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर मुलाकात
रामपुर और मुरादाबाद सीट समाजवादी पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. रामपुर आजम खां का गढ़ माना जाता है. लेकिन बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव में इस गढ़ में सेंध लगा दी है. वहीं मुरादाबाद में वर्तमान में एसटी हसन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. दोनों ही सीटों को लेकर अखिलेश यादव और आजम खां की बैठक को अहम बताया जा रहा है.
Also Read: सपा के प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी