लखनऊ में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा, यहां देखिए खूबसूरत तस्वीरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े ही धूमधाम से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव मनाया गया. राजधानी के विभिन्न इलाकों से रथयात्रा निकाली गई. चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया.
लखनऊ में बड़े ही धूमधाम से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव मगंलवार को मनाया गया. राजधानी के विभिन्न इलाकों से रथयात्रा निकाली गई. चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया.
हर साल की तरह इस साल भी रथ यात्रा का आयोजन नवरात्रि मेला सेवा समिति के द्वारा किया गया. भगवान श्री जगन्नाथ जी का पूजन अर्चन आचार्य राजेश शुक्ला ने कराया.
भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के अवसर पर पार्षद अनुराग मिश्र भी मौजूद रहे. बड़ी काली जी मंदिर से रथ यात्रा शुभारंभ किया गया. ढोल, नंगाडे, हाथी,घोड़े, बैंड के साथ रथयात्रा निकाला गया. इस दौरान काफी संख्या में लो भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए. महिलाएं नाचती और गाती हुई नजर आईं.
इस यात्रा में अष्टधातु की बनी 100 साल पुरानी भगवान राम, मां जानकी‚ श्रीराधा कृष्ण और रामलला की प्रतिमाएं रथ पर निकाली गई. इस साल रथयात्रा गौरैया संरक्षण थीम पर निकाली गई.
यात्रा में भक्तों द्वारा 51 से भी अधिक स्थानों पर पौशाला लगाया गया. जगन्नाथ रथयात्रा गणेशगंज से होते हुए गुरुद्वारा नाका‚ बांसमंडी‚ लाटूश रोड‚ कैसरबाग व नजीराबाद, अमीनाबाद स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुई.