सबके हैं भगवान राम, सीमित करना चाहती है भाजपा, शिवपाल यादव ने इटावा में मूर्ति के अनावरण के बाद बोला हमला

भगवान श्री राम सबके हैं. हर इंसान के कण-कण में बसते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी भगवान श्री राम को सीमित करना चाहती है. शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर विधानसभा में रामलीला तिराहा पर भगवान श्रीराम की कांस्य मूर्ति का अनावरण व पूजन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

By Amit Yadav | June 17, 2023 6:06 PM
an image

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भगवान श्री राम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि भगवान श्री राम सबके हैं. हर इंसान के कण-कण में बसते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी भगवान श्री राम को सीमित करना चाहती है. शिवपाल सिंह यादव इटावा के जसवंतनगर विधानसभा में रामलीला तिराहा पर भगवान श्रीराम की कांस्य मूर्ति का अनावरण व पूजन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.

भगवान राम बीजेपी के नहीं, हमारे हैं, आपके हैं, सबके हैं

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भगवान राम बीजेपी के ही नहीं हैं, हमारे हैं आपके हैं सबके हैं. लेकिन बीजेपी भगवान राम को सीमित करना चाहती है. हमने मर्यादा पुरषोत्तम राम की मूर्ति का अनावरण किया है. हम उनके आदर्शों पर चलेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान कण-कण में है. यहां ऐतिहासिक रामलीला होती है. हमने यहां की रामलीला के लिये पैसा दिलाया. वो पैसा भी ये लोग पूरा नहीं दे पाये.

केवल भ्रमित करते हैं बीजेपी के लोग

बीजेपी के लोग केवल भ्रमित करते हैं. हम सबसे कहेंगे कि बीजेपी के जाल में न फंसे. बीजेपी के लोग ठग हैं. पूरे देश की जनता बीजेपी की सरकार से परेशान हो चुकी है. जनता ने मन बना लिया है. लेकिन इस समय जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है, केवल बीजेपी के लोग समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम सबको लेकर चलेंगे. आज बीजेपी के लोग सबको साथ लेकर नहीं चल रहे हैं.

Exit mobile version