लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए सोने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किग्रा. सोना बरामद किया गया है. दोनों युवकों ने सोना अंडरवियर में छिपा लाए थे. बरामद सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
दरअसल बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर शारजाह से लौटे दो यात्रियों के पास 1.07 करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद हुआ है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के दौरान इन यात्रियों की गतिविधियां पर उन्हें रोका और तलाशी ली. इस दौरान दोनों युवक अपने अंडरवियर में सोना छिपाकर ला रहे थे. फिलहाल अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
Uttar Pradesh | 2 youths arrested with gold worth Rs 1.07 crores at Lucknow airport. Both were hiding the gold in their underwear. They have come from Sharjah. Further probe underway: Customs officials
(Pic source – customs) pic.twitter.com/Mnki2zgKmy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2023
Also Read: लखनऊ से मुंबई जा रही IndiGo फ्लाइट की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
आपको बताते चलें हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को पकड़ा गया था. कस्टम विभाग ने मस्कट से लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग 7 किलो सोना बरामद किया था. पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपए बताई गई थी. मस्कट से फ्लाइट संख्या OV 795 से यात्री लखनऊ पहुंचे थे. यात्रियों ने अंडर गारमेंट्स में सोना छिपाया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया