लखनऊ एयरपोर्ट पर दो युवकों के पास से 1.07 करोड़ का सोना बरामद, शारजाह से अंडरवियर में छिपाकर लाए थे

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए सोने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किग्रा. सोना बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 2:39 PM

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने एक करोड़ रुपए सोने के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किग्रा. सोना बरामद किया गया है. दोनों युवकों ने सोना अंडरवियर में छिपा लाए थे. बरामद सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

लखनऊ एयरपोर्ट

दरअसल बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर शारजाह से लौटे दो यात्रियों के पास 1.07 करोड़ रुपए मूल्य का सोना बरामद हुआ है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर सामान चेकिंग के दौरान इन यात्रियों की गतिविधियां पर उन्हें रोका और तलाशी ली. इस दौरान दोनों युवक अपने अंडरवियर में सोना छिपाकर ला रहे थे. फिलहाल अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.


Also Read: लखनऊ से मुंबई जा रही IndiGo फ्लाइट की उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
मस्कट से आए यात्री से 4.57 करोड़ का सोना पकड़ा था

आपको बताते चलें हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर दो यात्रियों को पकड़ा गया था. कस्टम विभाग ने मस्कट से लखनऊ पहुंचे दो यात्रियों के पास से लगभग 7 किलो सोना बरामद किया था. पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 4.57 करोड़ रुपए बताई गई थी. मस्कट से फ्लाइट संख्या OV 795 से यात्री लखनऊ पहुंचे थे. यात्रियों ने अंडर गारमेंट्स में सोना छिपाया था. दोनों तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Next Article

Exit mobile version