लखनऊ में सीएम योगी बोले- देश की सेना रक्षा करना जानती है और सर्जिकल स्ट्राइल करना भी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज एक नए भारत की तस्वीर हमारे सामने है. एक समय था जब भारत दवाओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था. कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के दौरान हमने दुनिया की मदद की.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ श्रृंखला अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज एक नए भारत की तस्वीर हमारे सामने है.
सीएम योगी ने कहा, एक समय था जब भारत दवाओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था. कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के दौरान हमने दुनिया की मदद की. हमने कोरोना दवाइयों, वैक्सीन के साथ दुनिया के देशों को पीपीई किट देने का काम भी किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत अपनी आस्था के सम्मान के साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा भी करता है. हम आत्मनिर्भर भी हुए हैं, आत्मसम्मान के लिए एयरस्ट्राइक भी करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को हम साकार होते देख रहे हैं. हर गरीब को घर, राशन, बिजली और शौचालय दिया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा है- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और स्वतंत्र भारत में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की. यह संकल्प है आगे बढ़ने का, यह अवसर है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में अलग-अलग समय आजादी का आंदोलन चलता रहा, लेकिन सामूहिक प्रयास साल 1857 के प्रथम स्वातन्त्र्य समर में देखने को मिला था. इस प्रथम स्वातन्त्र्य समर का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश था. यह आयोजन लखनऊ को देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ रहा है. देश की आजादी के लंबे संघर्ष की कीमत को हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ी समझ सके, इसे देखते हुए पीएम मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम देश में शुरू किया.
यह है नया भारत…#BJP4UP pic.twitter.com/bywfwDO4Pp
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 22, 2021
लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंचासीन अमर शहीदों के परिजन, सभी जनप्रतिनिधिगणों, अतिथिगणों और विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई दी.