Loading election data...

Raksha Badhan 2023: लखनऊ की सबसे बड़ी राखी बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

Raksha Bandhan 2023: शहर में पहली बार आठ फीट की राखी बनाई गई है. इस राखी को लुलु मॉल में सजाया गया है. खास बात यह है कि यह राखी सात दिन में बनकर तैयार हुई है और इस पर लगभग एक लाख रुपए से भी ज्यादा का खर्च आया है. इसकी खूबसूरती की वजह इसका पारंपरिक तरीके से बनाया जाना है.

By Rajneesh Yadav | August 21, 2023 9:03 PM
an image

Raksha Bandhan 2023: शहर में पहली बार आठ फीट की राखी बनाई गई है. इस राखी को लुलु मॉल में सजाया गया है. खास बात यह है कि यह राखी सात दिन में बनकर तैयार हुई है और इस पर लगभग एक लाख रुपए से भी ज्यादा का खर्च आया है. इसकी खूबसूरती की वजह इसका पारंपरिक तरीके से बनाया जाना है. इसमें छोटे-छोटे शीशे, रुई के बॉल के अलावा सात लेयर की अलग-अलग खूबसूरत डिजाइन दी गई है. रंग बिरंगी यह राखी लोगों के आकर्षण का केंद्र है. यही वजह है कि लुलु मॉल में जाने वाले सभी लोग इसके सामने सेल्फी ले रहे हैं. ऐसी राखी लखनऊ में कहीं और देखने के लिए नहीं मिलेगी.

Exit mobile version