15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में 10 लाख उपभोक्ताओं को राहत, अब घर बैठे ऑफलाइन भी जमा करा सकते हैं बिजली बिल

electricity bill in up: तीन नवंबर से लखनऊ में मीटर रीडिंग करने वालों को उपभोक्ता बिजली बिल का भुकतान कर सकते हैं. वहीं बिजली बिल जमा करने के लिए ई-सुविधा केंद्र और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी.

यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन के बाद अब उपभोक्ता घर बैठे ऑफलाइन बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं. दरअसल, लखनऊ पावर डिस्ट्रीब्यूशन ने कहा है कि जल्द ही राजधानी में मीटर रीडर ही कंज्यूमर से बिजली बिल जमा ले सकते हैं. वहीं बिल लेने के बाद मीटर रीडर हाथों-हाथ उपभोक्ता को रसीद भी देंगे.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में तीन नवम्बर से घरों से मीटर रीडिंग करने वालों को उपभोक्ता बिजली बिल का भुकतान कर सकते हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस दौरान उपभोक्ता मीटर रीडर के जरिए भुगतान कर रसीद ले सकता है. वहीं बिजली बिल जमा करने के लिए ई-सुविधा केंद्र और ऑनलाइन भुगतान की सुविधा पहले की तरह ही जारी रहेगी.

इससे पहले उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि यूपी में उपभोक्ता नये कनेक्शन, रूफटॉप सोलर कनेक्शन, बिल भुगतान, बिल संशोधन, लोड या श्रेणी बढ़वाने, आपूर्ति, ट्रांसफार्मर या मीटर से जुड़ी शिकायत करने, अपना फोन नम्बर व ईमेल अपडेट करने के लिए upenergy.in पर आवेदन कर सकते हैं. वहीं किसी भी तरह की सहायता के लिए 1912 पर कॉल कर बिजली विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

इधर, चुनावी साल में सरकार उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि किसानों, छोटे घरेलू एवं कॉमर्शियल कंज्यूमर्स को 100 परसेंट सरचार्ज से छूट देने का निर्णय लिया गया है. सरकार की ओर से इसके लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की घोषणा की है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए कंज्यूमर्स को सम्बंधित अधिशासी अभियंता एवं एसडीओ कार्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी सेंटर्स पर ऑनलाइन बिजली बिल जमा कराना होगा, जिसके बाद आवेदन पर विचार कर सरकार की ओर से छूट दी जाएगी.

Also Read: चुनावी साल में इन लोगों का बिजली बिल माफ करने की तैयारी, योगी सरकार ला रही ये स्कीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें