15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LDA Diwali Yojna : ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत बुकिंग कराकर लखनऊ में पूरा करें आशियाने का सपना

एलडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर के बाद गोमतीनगर के फ्लैट्स में सम्पत्तियों की दरें मान्य की गई हैं. इसके अलावा एलडीए आवेदनकर्ताओं को 31 दिसंबर तक नि:शुल्क आवेदन पत्र मुहैया करा रहा है.

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के 26 अपार्टमेंट्स में फ्लैट अब भी खाली पड़े हैं. गोमतीनगर के सरयू, पारिजात, पंचशील और सीजी सिटी के मिलाकर करीब 90 फीसदी फ्लैट बिक चुके हैं. शेष फ्लैट को बेचने के लिए एलडीए योजना लेकर आई है. योजना के तहत ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत बुकिंग की जाएगी.

एलडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 31 अक्टूबर के बाद गोमतीनगर के फ्लैट्स में सम्पत्तियों की दरें मान्य की गई हैं. इसके अलावा एलडीए आवेदनकर्ताओं को 31 दिसंबर तक नि:शुल्क आवेदन पत्र मुहैया करा रहा है. अपार्टमेंट से जुड़ी सारी जानकारी www.lda.online.com की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है.

1. गोमतीनगर के सरयू अपार्टमेंट में थ्री बीएचके टाइप बी, थ्री बीएचके टाइप सी सर्वेंट, फोर बीएचके टाइप जी, फोर बीएचके टाइप एफ उपलबध है.

2. विक्रांतखंड स्थित पारिजात अपार्टमेंट थ्री बीएचके बी वन, थ्री बीएचके टू, थ्री बीएचके स्टडी उपलब्ध है.

3. पंचशील अपार्टमेंट में टू बीएचके स्ट्डी व टू बीएचके उपलब्ध है.

4. सीजी सिटी में एलजी वन, एलजी टूओर एलजी थ्री में फ्लैट उपलब्ध हैं.

एलडीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, समाजवादी लोहिया इंक्लेव देवपुर पारा, ऐशबाग हाइट्स, पंचशील आश्रय थ्री, सृष्टि, स्मृति अपार्टमेंट, जनेश्वर इंक्लेव जानकीपुरम, अलीगंज स्थित अनुभूति अपार्टमेंट, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इंक्लेव, पूर्वा अपार्टमेंट, श्रवण अपार्टमेंट और रश्मिलोक अपार्टमेंट में फ्लैट खाली पड़े हैं.

Also Read: 12 फ्लोर के अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल पर फ्लैट का आवंटन, LDA के चक्कर लगा रहा परिवार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें