Lucknow Election Results 2022: लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर पहली बार खिला कमल, सपा ने जीती दो सीटें
Lucknow Election Result 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न हुआ. मतगणना 10 मार्च को हुई. जारी परिणाम के मुताबिक, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की.
मुख्य बातें
Lucknow Election Result 2022 Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न हुआ. मतगणना 10 मार्च को हुई. जारी परिणाम के मुताबिक, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर पहली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की.
लाइव अपडेट
लखनऊ की विधानसभा सीटें और विजयी प्रत्याशी
मलिहाबाद- जय देवी- भाजपा
बख्शी का तालाब- योगेश शुक्ला- भाजपा
सरोजनी नगर- राजेश्वर सिंह- भाजपा
लखनऊ पश्चिम- अरमान खान- सपा
लखनऊ उत्तर- डॉ. नीरज बोरा- भाजपा
लखनऊ पूर्व- आशुतोष टंडन- भाजपा
लखनऊ मध्य- रविदास मेहरोत्रा- सपा
लखनऊ कैंट- ब्रजेश पाठक- भाजपा
मोहनलालगंज- अमरेश कुमार- भाजपा
सरोजिनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह 12500 वोट से जीते
लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के अभिषेक मिश्रा को 12,500 वोट से हराया. वहीं, लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक ने जीत दर्ज की है.
लखनऊ उत्तरी से पूजा शुक्ला आगे
लखनऊ उत्तरी विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला आगे चल रही हैं. इसके अलावा, मोहनलालगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी अमरेश कुमार आगे चल रहे हैं.
रुझान को देखकर सपा कार्यकर्ताओं ने खोया आपा, जमकर किया हंगामा
अब तक के रुझानों में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. इससे सपा कार्यकर्ताओं ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा किया.
Tweet
लखनऊ पूर्व सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे
लखनऊ पूर्वी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन आगे चल रहे हैं. उन्हें 49 हजार वोट मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया को 27 हजार 379 वोट मिला है.
लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदासी मेहरोत्रा आगे
लखनऊ मध्य से सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा 22 हजार मत पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता को 14 हजार मत मिले हैं.
सरोजिनी नगर से बीजेपी के राजेश्वर सिंह आगे
लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से भाजपा के राजेश्वर सिंह 2108 मतों से आगे चल रहें हैं. यहां से सपा ने पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को टिकट दिया है.
लखनऊ की मोहनलालगंज सीट पर मतगणना
लखनऊ की चार विधानसभा सीटों पर सपा चल रही आगे
लखनऊ की चार विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. मोहनलालगंज, लखनऊ पश्चिम, सरोजनी नगर और बख्शी का तालाब में सपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
लखनऊ नॉर्थ सीट से पूजा शुक्ला आगे
लखनऊ नार्थ से सपा की पूजा शुक्ला आगे हैं. यहां से बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन के नीरज बोरा, बसपा ने सरवर मलिक और कांग्रेस ने अजय श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है.
लखनऊ में ईवीएम काउंटिंग शुरू
लखनऊ में ईवीएम काउंटिंग शुरू हो गई है. अभी तक पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही थी. सुबह 8 बजे मतगणना जारी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लखनऊ में आठ सीट पर बीजेपी का कब्जा
लखनऊ में हुए विधानसभा चुनाव में साल 2017 में 9 विधानसभा सीट में से 8 पर भाजपा का कब्जा हुआ था. वहीं, मोहनलालगंज में 1 सीट सपा को मिली थी.
मोहनलालगंज विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- अमरेश कुमार
सपा गठबंधन- सुशीला सरोज
बसपा- देवेंद्र सरोज
कांग्रेस- ममता चौधरी
मतदान प्रतिशत- 67.55%
लखनऊ कैंट विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- ब्रजेश पाठक
सपा गठबंधन- राजू गांधी
बसपा- अनिल पांडेय
कांग्रेस- दिलप्रीत सिंह
मतदान प्रतिशत- 53.34%
लखनऊ मध्य विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- रजनीश गुप्ता
सपा गठबंधन- रविदास मेहरोत्रा
बसपा- आशीष श्रीवास्तव
कांग्रेस- सदफ जाफर
मतदान प्रतिशत- 56.63%
लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- आशुतोष टंडन
सपा गठबंधन- अनुराग सिंह
बसपा- आशीष
कांग्रेस- मनोज तिवारी
मतदान प्रतिशत- 55.80%
लखनऊ में मतगणना शुरू
राजधानी लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. यहां की 9 सीटों पर मतदान हुआ था.
लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- नीरज बोरा
सपा गठबंधन- पूजा शुक्ला
बसपा- सरवर मलिक
कांग्रेस- अजय श्रीवास्तव
मतदान प्रतिशत- 56.24%
लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- अंजनी श्रीवास्तव
सपा गठबंधन- अरमान खान
बसपा- कायम रजा
कांग्रेस- शहाना सिद्दीकी
मतदान प्रतिशत- 58.29%
सरोजनी नगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- राजेश्वर सिंह
सपा गठबंधन- अभिषेक मिश्र
बसपा- जलीस खान
कांग्रेस- रुद्रदमन सिंह
मतदान प्रतिशत- 57.93%
मलिहाबाद विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- जयदेवी
सपा गठबंधन- सोनू कनौजिया
बसपा- जगदीश रावत
कांग्रेस- इंदल रावत
मतदान प्रतिशत- 67.02%
बख्शी का तालाब विधानसभा सीट के प्रत्याशी
भाजपा गठबंधन- योगेश शुक्ल
सपा गठबंधन- गोमती यादव
बसपा- सलाउद्दीन सिद्दीकी
कांग्रेस- लल्लन कुमार
मतदान प्रतिशत- 69.59%
लखनऊ की विधानसभा सीटें
मलिहाबाद
बख्शी का तालाब
सरोजनी नगर
लखनऊ पश्चिम
लखनऊ उत्तर
लखनऊ पूर्व
लखनऊ मध्य
लखनऊ कैंट
मोहनलालगंज
लखनऊ में जल्द शुरू होगी मतगणना
Lucknow Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में सम्पन्न हो गया है. अब फैसले की बारी है. आज पता चलेगा कि जनादेश किस पार्टी की ओर गया है. लखनऊ की नौ सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत का भी आज फैसला होगा.