Loading election data...

लखनऊ: गुरु गोबिंद सिंह स्पोटर्स कॉलेज में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए कुछ घंटे बाकी, फटाफट करें अप्लाई

गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में विभिन्न पदों पर आवेदन की तारीख समाप्त होने जा रही है. इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. ऐसे में अभ्य​र्थियों को समय रहते आवेदन करना जरूरी है. खास बात है कि इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

By Sanjay Singh | August 8, 2023 1:05 PM

Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज (Guru Gobind Singh Sports College) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन करने की 9 अगस्त 2023 अंतिम तिथि है.

ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे बिना समय गंवाए उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संगम सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज ने सात अलग-अलग पदों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं. इन पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह भर्ती थर्ड पार्टी ‘एफएलएस एंड एमपीएस’ के अधीन की जा रही है. आवेदन के लिए उम्मीदवार का सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्टर्ड अपनी आईडी से ही आवेदन कर पायेंगे.

Also Read: Gyanvapi Case: गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट का हस्तक्षेप से इनकार
इन पदों पर होनी है भर्ती

लेक्चरर- इस पद के लिए उम्मीदवार का हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास व समाजशास्त्र में किसी भी एक विषय में द्वितीय श्रेणी में परास्नातक के साथ बीएड होना अनिवार्य है. शासकीय व अशासकीय कॉलेज में संबंधित विषय में इण्टरमीडिएट स्तर के अध्यापन कार्य का 02 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 17 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.

फुटबॉल कोच- स्नातक के साथ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने का 02 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. उम्मीदवार राज्य स्तर का खिलाड़ी और उसके पास खेल में डिप्लोमा होना चाहिए. अच्छा खिलाड़ी व कोचिंग स्कीम संचालित करने की योग्यता भी जरूरी है. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 25000 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

क्रिकेट कोच- इस पद के लिए उम्मीदवार के पास फुटबॉल कोच के समान योग्यता होनी चाहिए. मानदेन भी उसी पद के बराबर यानी 25000 रुपए प्रतिमाह मिलेगा.

पंप ऑपरेटर- कक्षा 08 पास व आईटीआई से इलेक्ट्रिशियन सर्टिफिकेट और पंप चलाने का एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 11102 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.

सहायक लाइब्रेरियन- इण्टरमीडिएट के साथ-साथ हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और पुस्तकालय कार्य का ज्ञान होना चाहिए. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 12428 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा.

गेस्ट हाउस अटेंडेंट- इस पद के लिए कक्षा आठ पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयन होने पर 11102 रुपए वेतन दिया जाएगा.

चौकीदार-स्वीपर (सफाई नायक)- इस पद के लिए उम्मीदवार कक्षा आठ पास होना चाहिए. चयनित उम्मीदवार को भी गेस्ट हाउस अटेंडेंट के बराबर वेतन दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल sewayaojan.up.nic.in पर जाकर अपनी पंजीकृत आईडी से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है, वे तुरन्त ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं.

साक्षात्कार के समय लाने होंगे ये दस्तावेज

साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी को अपने साथ आवेदन का प्रिंट, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बायोडाटा लाना होगा.

Next Article

Exit mobile version