लखनऊ में पांच महीने तक बिल जमा नहीं करने पर लेसा उतारेगी मीटर, दोबारा आवेदन पर मिलेगा फिर कनेक्शन

लखनऊ में लेसा की टीमें पांच महीने तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट देगी. इसके साथ उनका मीटर भी उतार लेगी. इन मीटरों की लैब से मिली रीडिंग के आधार पर बिल जेनरेट होगा. यह बिल जमा करने पर कनेक्शन स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | July 14, 2023 3:21 PM
an image

लखनऊ. बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है. लेसा की टीमें पांच महीने तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने के साथ उनका मीटर उतारेंगी. इन मीटरों की लैब में जांच होगी. लैब से मिली रीडिंग के आधार पर बिल जेनरेट होगा. यह बिल जमा करने पर कनेक्शन स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद उपभोक्ता को दोबारा आवेदन करने पर नया कनेक्शन मिल सकेगा. जानकारी के अनुसार, लेसा के इंजिनियरों को लंबे समय तक बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं की सूची मुहैया करवा दी गई है. इसमें उपभोक्ताओं को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.

लेसा की टीमें अब मीटर उतरवाने की कार्रवाई शुरू करेगी

पहली श्रेणी में शून्य रीडिंग वाले उपभोक्ता हैं. लेसा सिस गोमती क्षेत्र में ऐसे करीब 47,000 उपभोक्ता हैं. दूसरी श्रेणी में 1 से 50 यूनिट वाले 48000 उपभोक्ता सिस क्षेत्र में हैं. तीसरी श्रेणी में 51 से 100 यूनिट वाले 54000 उपभोक्ता इस क्षेत्र में हैं. इंजीनियरों के मुताबिक मध्यांचल मुख्यालय में कम बिजली खर्च और नियमित बिल भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार हो रही है. जल्द ही ट्रांस गोमती में भी ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट बन जाएगी. लेसा सिस गोमती के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि कम रीडिंग वाले संदिग्ध उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू करने की लिस्ट तैयार कर जल्द ही लेसा की टीमें उतरवाने की कार्रवाई शुरू करेगी.

Also Read: सीएम योगी ने किया ‘आम महोत्सव 2023’ का उद्घाटन, CM बोले- यूरोप का बाजार कर रहा यूपी के आम का इंतजार
नए ट्रांसफॉर्मर से सुधरेगी बिजली सप्लाई

लखनऊ के गोमतीनगर, चिनहट, चौक, ठाकुरगंज और सीतापुर रोड डिवीजन में बेहतर बिजली सप्लाई के उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जा रही है. चिनहट डिवीजन के शिवपुरी उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाकर 15 एमवीए की जाएगी. यहां ट्रांसफॉर्मर के लिए चबूतरा तैयार कर लिया गया है. इसी तरह यूपीएसआईडीसी उपकेंद्र में 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगेगा. विभूतिखंड डिवीजन के विश्वास खंड उपकेंद्र में 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा चुका है. ठाकुरगंज डिवीजन के चौपटिया, बालाघाट और राधाग्राम उपकेंद्र में 630 केवीए के दो-दो ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे. वहीं, चौक के फूल गुलाम हुसैन, खैरात खाना और नेहरूक्रास इलाके में नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की तैयारी है. लेसा सिस गोमती के चीफ इंजिनियर संजय जैन ने बताया कि यह काम सितंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है.

मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करें

  • मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक uppclmpower वेबसाइट पर जाएं.

  • शहरी क्षेत्र के नागरिक uppclonline.com वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.

  • होम पेज पर आपको बिल भुगतान और बिल देखे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा.

  • अब आपको इस पेज पर अपना 12 अंकों का Account No.दर्ज करना होगा.

  • अब इसके बाद आपको Image Verification के लिए दिए गए कोड को खाली बॉक्स में दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने बिजली बिल स्टेटस खुलकर आ जाएगा.

  • इस प्रकार आप आसानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं.

Also Read: लखनऊ की रितु कराएंगी चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग, जानें कौन है रितु करिधाल जिन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
UP Bijli Bill जमा कैसे करें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.

  • होम पेज पर आपको बिल भुगतान/बिल देखें का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • अब आपको इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे अपना अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपको बिल भुगतान ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे.

  • आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI इत्यादि के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

  • आपको अपनी सुविधा अनुसार किसी एक ऑप्शन का चयन कर मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपने बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

Exit mobile version