Lucknow News: सीएम योगी ने चलाया चरखा, काता सूत, कुछ इस तरह से दिया खादी को बढ़ावा देने का संदेश
आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर राजधानी में मंगलवार से 15 दिनी खादी महोत्सव और सिल्क एक्सपो-2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया.
Lucknow News: देश की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लखनऊ में मंगलवार से 15 दिनों के खादी महोत्सव और सिल्क एक्सपो-2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस महोत्सव का उद्घाटन किया. करीब 11 बजे मुख्यमंत्री प्रदेश के खादी के जुड़े प्रतिष्ठानों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही खादी महोत्सव का उद्घाटन किया.
आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित एक्सपो का सीएम योगी ने जायजा लिया. उन्होंने खादी प्रदर्शनी की जानकारी ली. सीएम ने खादी महोत्सव में चरखा भी चलाया. उन्होंने कहा कि खादी जुड़ता है हमारे सम्मान से. पीएम मोदी ने कोरोना काल के दौरान आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया था. खादी महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है. सीएम ने कहा ऐसे आयोजनों से स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. आने वाले समय में खादी की बनी चीजें काफी प्रचलित होंगी.
बेरोजगारी वर्ष 2017 में 17 से 18 फीसदी थी. आज इसकी दर 5 फीसदी है. पिछले तीन से चार सालों में 1 करोड़ 68 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है. 2020-21 में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश
Also Read: सीएम योगी पर प्रियंका का तंज, कहा- ‘किसानों पर NSA लगाने वाली सरकार MSP नहीं देगी’
इस दौरान सीएम योगी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राज्य स्तरीय पुरस्कार और पं. दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खादी को समय के अनुरूप बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने बहुत सारी योजनाएं चलाई हैं. इसका लाभ खादी उद्योग को मिल रहा है.