Loading election data...

Lucknow News: कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना

Lucknow News: कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या OV 797 से आने वाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा. उसके पास बैग से काले टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2022 3:00 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से लगभग तीन किलो सोना बरामद किया है. यात्री मस्कट से लखनऊ पहुंचा था. सोने की कीमत करीब 1.68 करोड़ बताई जा रही है. इस तस्करी में रनवे तक बस ले जाने वाला एक ड्राइवर भी शामिल है. कस्टम की टीम दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक

कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या OV 797 से आने वाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा. उसके पास बैग से काले टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला.

Also Read: Varanasi News: एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 45 लाख का सोना, तस्करी का तरीका जान हो जाएंगे हैरान
सोने की कीमत एक करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक

पैकेट को जब खोला गया तो लाल और सफेद टेप से पैक सोने के 27 बिस्किट मिले. वजन 3149.28 ग्राम और कीमत 1.68 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. कस्टम विभाग की टीम युवक और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Also Read: UP Breaking News Live Updates: लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 किलो सोना किया जब्त

Next Article

Exit mobile version