9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बढ़ा डेंगू का खतरा, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 25 नये मरीज

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू का खबर बढ़ गया है. यहां एक दिन में डेंगू के 25 नये मरीज मिले हैं. जनवरी से लेकर अब तक लखनऊ में कुल 550 मामले सामने आ चुके हैं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को हुई जांच में 25 नये मरीजों की पुष्टि होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है. 26 सितम्बर के बाद दोबारा ऐसा हुआ है कि एक दिन में मरीजों की इतनी रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गयी है.

पिछले डेढ़ महीने में बढ़ी मरीजों की संख्या

जनवरी से लेकर अब तक लखनऊ में कुल 550 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 470 मामले पिछले 42 दिनों में दर्ज किये गये हैं. अनुमानतः प्रतिदिन 11 मरीज़ के अनुपात में वृद्धि हो रही है.

Also Read: UP News: लखनऊ कोर्ट ने सुब्रत रॉय पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में नेटफ्लिक्स को भेजा समन
इन इलाकों से हैं नये मामले

यह नये मामले राजधानी के अलीगंज , इंदिरानगर, एनके रोड, गोसाईंगंज, तुड़ियागंज, चिनहट एवं कानपुर रोड इलाकों से आये हैं. इनमें से छह गंभीर रोगियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है और शेष मरीजों को दवा एवं अन्य चिकित्सकीय परामर्श देकर घर भेज दिया गया है. हालांकि अधिकांश ताजा मामले अलीगंज, एनके रोड, चिनहट, इंदिरा नगर, तुरियागंज, ऐशबाग और चिनहट जैसे क्षेत्रों से सामने आए थे, जहां पहले से कई केस हैं लेकिन इस बार कुछ नये मामले माल और काकोरी जैसे इलाकों में भी दर्ज किए गए हैं.

Also Read: Exclusive: यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में SP प्रत्याशी होंगे नरेंद्र वर्मा? नितिन अग्रवाल को देंगे टक्कर
30 घरों में मिले लार्वा

चिकित्सा विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत चिनहट, इस्माइलगंज, गोमतीनगर, ओम नगर, हुसैनाबाद एवं मलाही टोला इलाकों के करीब 3117 घरों का सर्वे एवं वहां जमा पानी का परीक्षण किया गया था. इनमें से 30 घरों में डेंगू मच्छर के लार्वा पाए जाने के बाद वहां दवा का छिड़काव किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

लखनऊ में डेंगू के 25 मामले सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है क्योंकि अब तक उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. कम प्लेटलेट्स वाले गंभीर हालत में छह मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नए मामलों में 12 महिलाएं, 10 पुरुष और तीन किशोर शामिल हैं.

रिपोर्ट- उत्पल पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें