लखनऊ: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हो गई है. उत्तर प्रदेश उन राज्यों में से है, जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन हो रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में जितने विद्यार्थी हैं, उतनी कई देशों की कुल जनसंख्या है. केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने यह बातें लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
-
देश में बदलाव लाने के लिए यूपी में बदलाव आना जरूरी है
-
नौजवानों के रोजगार हेतु शिक्षा में बदलाव की जरूरत है
-
देश की स्कूली शिक्षा में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका
-
हमने शिक्षा से जुड़े पांच विभागों के साथ चर्चा और समीक्षा की,
-
चर्चा में उच्च, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षा विभाग शामिल रहे
-
21वीं सदी में नई पीढ़ी की जड़ को प्रोत्साहित करने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई है
-
हम यूपी के अधिकारियों को दिल्ली बुलाकर बदलाव के लिए आवश्यक चीजें उपलब्ध कराएंगे
-
योगी जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अच्छे काम किये हैं
-
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पहले लड़कियों की पढ़ाई 8वीं तक होती थी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इस पर जोर दिया गया, जिसके बाद अब उनकी 12वीं तक पढ़ाई हो रही है.
Also Read: UP Election 2022: मायावती को AAP की आलोचना करने की बजाय दिल्ली सरकार के अच्छे कामों को देखना चाहिए- संजय सिंह
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा सांसद व ‘आप’ के यूपी प्रभारी संजय सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश भर में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और संविधान के बारे में पढ़ाया जा रहा है. दिल्ली की सरकार ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है तो संजय सिंह को बधाई है.
बता दें, कुछ देर पहले ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने दिल्ली की शिक्षा नीति पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, देश में पहली बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का संविधान पढ़ाया जा रहा है.
(रिपोर्ट- काविश अजीज)