Lucknow News: पंत नगर में घर तोड़ने के फरमान के बाद बच्चों-महिलाओं ने किया प्रदर्शन

Lucknow News: कुकरैल रिवर फ्रंट के किनारे बसे पंत नगर सहित कई अन्य मोहल्लों के मकानों को एलडीए ने तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं. यहां रहने वाले बच्चों और महिलाओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

By Amit Yadav | July 15, 2024 10:35 AM

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में कुकरैल नदी के किनारे बसे अकबर नगर को ध्वस्त करने के बाद अब पंत नगर, खुर्रम नगर, रहीम नगर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अबरार नगर पर एलडीए का बुलडोजर चलेगा. इस कार्रवाई की जद में लगभग 1000 मकान आएंगे. एलडीए की नोटिस के बाद वहां के नागरिकों में हड़कंप मचा है. शनिवार को पंत नगर के बच्चों और महिलाओं ने नोटिस के बाद प्रदर्शन किया है.

1000 मकान आएंगे तोड़फोड़ की जद में

कुकरैल नदी के दोनों किनारों पर 50-50 मीटर तक पंत नगर, खुर्रम नगर, रहीम नगर, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अबरार नगर सिंचाई विभाग और एलडीए ने सर्वे करके मकानों पर निशान लगा दिए हैं. इन निशान को लगाने के बाद वहां के नागरिकों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. पहले तो एलडीए के निशानों के पास ही उन्होंने अपने-अपने मकानों की रजिस्ट्री चिपका दी है. इसके साथ ही निवासियों ने प्रदर्शन भी शुरूकर दिया है.

निवासियों ने कहा मकान अवैध तो हम कैसे वैध

पंतनगर, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रहीम नगर, अबरार नगर में सिंचाई विभाग के सर्वे के विरोध शुरू हो गया है. यहां के निवासियों का कहना है कि यदि हमारे मकान अवैध हैं तो हमारी वोटर आईडी भी अवैध है. हमारा दिया गया वोट भी अवैध है. इसलिए हमारे क्षेत्र के पार्षद, हमारे विधायक, हमारे सांसद और हमारे वोट से चुने गए मुख्यमंत्री भी अवैध हैं. इलेक्शन कमीशन इस मामले का संज्ञान ले और इन सभी की सदस्यता खत्म कर फिर से चुनाव करवाएं.

Next Article

Exit mobile version