Lucknow News: खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी, कई गिरफ्तार
लखनऊ में छात्रों ने सरकारी नौकरी में खाली पदों पर भर्ती कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. विधानसभा की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने इको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया.
Lucknow News: प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रोजगार का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है. इस बीच लखनऊ में छात्रों ने रोजगार के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने सरकारी नौकरी में खाली पदों पर भर्ती कराने के मांग के साथ यूपी टीईटी पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया.
लखनऊ में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
लखनऊ में छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जब विधानसभा की ओर बढ़ने लगे, तो पुलिस ने छात्रों को रोका. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हुई झड़प. बाद में पुलिस ने प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को इको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया.
यूपी टीईटी मामले में 29 से अधिक की गिरफ्तारी
दरअसल, प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी का मुद्दा तेजी से उठाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की योगी सरकार यूपी टीईटी में धांधली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ की जांच जारी है. अब तक इस मामले में 29 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ये गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों से हुई हैं.
Also Read: Bareilly News: UP TET कैंसिल होने पर सपाइयों का प्रदर्शन, 15 दिन में दोबारा परीक्षा कराने की मांग
वरुण गांधी का योगी सरकार पर हमला
इधर, वरुण गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान??
रिपोर्ट- काविश अजीज