Lucknow News: सीएम आवास के बाहर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश, सपा नेता पर लगाए जमीन कब्जाने के आरोप

युवक सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जनता दरबार में पहुंचा था. मैनपुरी से आए युवक की पहचान विमलेश के रूप में हुई है. विमलेश खेत पर दबंगों के कब्जे से आहत था. उसने मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन, अधिकारियों ने उसकी बातें नहीं सुनी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2021 12:54 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक युवक ने सीएम हाउस के बाहर जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

बताया जाता है कि युवक सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने जनता दरबार में पहुंचा था. मैनपुरी से आए युवक की पहचान विमलेश के रूप में हुई है. विमलेश खेत पर दबंगों के कब्जे से आहत था. उसने मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन, अधिकारियों ने उसकी बातें नहीं सुनी. इसी बीच मंगलवार को युवक सीएम के जनता दरबार में पहुंचा. उसने सीएम आवास के बाहर जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.

Also Read: Kanpur News: संजीत अपहरण कांड में CBI का एक्शन, परिवार की मांग पर लखनऊ में FIR दर्ज

अस्पताल में भर्ती विमलेश कुमार ने पत्रकारों से बताया कि वो मैनपुरी का रहने वाला है. उसकी जमीन सपा नेता ने कब्जा लिया. उसकी जमीन और घर को बेच दिया गया. उसने मामले को लेकर डीएम और एसडीएम को खबर दी. लेकिन, किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. यहां तक कि दो-दो बार सीएम हाउस पहुंचा. जनता दरबार में इंसाफ की गुहार लगाकर अर्जी दी. लेकिन, उसकी यहां भी सुनवाई नहीं हो सकी.

Also Read: Lakhimpur Kheri: अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, जयंत चौधरी भी रवाना

विमलेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वो तीसरी बार लखनऊ पहुंचकर जनता दरबार में आया था. उसने तीसरी बार कोशिश की थी कि उसे इंसाफ मिले. उसे सीएम योगी आदित्यनाथ से नहीं मिलने दिया गया. वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि उसकी सुनवाई हो जाएगी. उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. इन बातों से हताश होकर उसने खुदकुशी की कोशिश की. बता दें युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

(रिपोर्ट: काविश अजीज, लखनऊ)

Next Article

Exit mobile version