लखनऊ. राजधानी में रविवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस बीच 50 हजार का इनामी बांग्लादेशी गैंग का सरगना हमजा ढेर हो गया , जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की देर रात करीब दो बजे गोमतीनगर थाने के एसएचओ को अपने मुखबिर से जानकरी मिली कि सहारा ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन के किनारे कुछ हथियारबंद बदमाश रुके हुए हैं. उन्हें सूचना दी गई थी कि वे राजधानी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
खबर मिलते ही थाना गोमतीनगर एसएचओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रेलवे लाइन के किनारे कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में टहलते हुए देखा. जब पुलिस ने इन बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो ये सभी बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे. अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस-बदमाशों की इस मुठभेड़ में हमजा नामक बदमाश घायल हो गया, जिस पर 50 हजार का इनाम था. वह एक बांग्लादेशी गैंग का सरगना बताया जा रहा है.
तीन पुलिसकर्मी भी हुए घायल– इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. घायल तीनों पुलिसकर्मियों व बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बाद में इलाज के दौरान बदमाश हमजा की मौत हो गई है. इस मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश के अन्य 5 साथी फरार हो गए हैं. घायल बांग्लादेशी बदमाश के पास से एक पिस्टल, काफी संख्या में कारतूस व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. इस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद राजधानी पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान जारी कर दिया है. फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है.
Also Read: Lucknow News: पुलिस और बंग्लादेशी डकैत के बीच लखनऊ में देर रात मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली