लखनऊ. सुल्तानपुर जिला के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी को कुछ घंटों के अंदर सकुल बरामद कर लिया है. विधायक सीताराम वर्मा की लापता पत्नी को बाराबंकी जिला के सफेदाबाद से बरामद किया गया है. हालांकि उनका गायब होना और कुछ घंटों में किसी की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद कर लेना लोगों को चौंका रहा है. पुलिस ने अभी तक पूरे मामले में आधिकारिक खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने सफेदाबाद में उन्हें किसी की सूचना पर जाकर ढूंढा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी सुबह घर से अचानक गायब हो गईं थीं. विधायक के बेटे ने लखनऊ में गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है. विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है, जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं. मंगलवार सुबह 6.00 बजे विधायक की पत्नी पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं. काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी. परिवार के मुताबिक, पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है. उनका इलाज भी चल रहा है.
इसके बाद दोपहर को विधायक सीताराम वर्मा ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी. डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है. डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि सुबह 9.00 बजे के आस-पास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं. सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश की गई थी.