लखनऊ के आकाश में उड़े 500 ड्रोन ने दिखाई प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की झलक, EXCLUSIVE फोटोज
खास बात यह है कि सभी रूस से मंगाए गए ड्रोन से यह शो हो रहा है. रेजीडेंसी में एक बार में 200 लोगों ने शो को देखा.
Lucknow Drone Show: देश को आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा स्वतंत्रता संग्राम की गवाह रही ऐतिहासिक रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से सोमवार को दिखाई गई.
कार्यक्रम की 19 दिसंबर को काकोरी बलिदान दिवस के अवसर पर शुरुआत हो गई है. इस खास लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं.
ऐतिहासिक रेजीडेंसी में आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर लाइड एंड साउंड शो के माध्यम 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी दिखाई गई. इस शो की खासियत 500 से अधिक ड्रोन रहे.
ड्रोन के माध्यम से क्रांतिकारियों की फोटो की झलक दिखाई गई. कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिवीरों के परिवारजनों का सम्मान भी किया गया.
सबसे खास बात यह रही कि पहली बार एक साथ 500 ड्रोन से शो किया गया. 30 मिनट के शो में आजादी की गौरवगाथा दिखाई गई. यह शो प्रतिदिन शाम को 6.30 बजे से होगा. इसका टिकट 100 रुपए का रखा गया है.
लाइट एंड साउंट शो के शुभारंभ के मौके पर भातखंडे के 75 कलाकारों ने वंदे मातरम का गायन किया. वहीं, रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड शो के दौरान शानदार सजावट भी की गई.
खास बात यह है कि सभी रूस से मंगाए गए ड्रोन से यह शो हो रहा है. रेजीडेंसी में एक बार में 200 लोगों ने शो को देखा.
काकोरी बलिदान दिवस के मौके पर ललित कला अकादमी के कलाकारों ने 75 मीटर के कैनवास पर क्रांतिकारियों की शौर्य गाथा की कहानी को ब्रश से उकेरा. इस पेंटिंग का प्रदर्शन भी किया गया.
Also Read: काशी धाम लोकार्पण से पहली निकली भव्य शिव बारात, देवता-दानव और भूत-पिशाच हुए शामिल