UP Election 2022, Rajeshwar Singh: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. राजेश्वर सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के 24 घंटे के अंदर टिकट मिल गया. शनिवार को राजेश्वर सिंह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग उनके सपोर्ट में जमकर ट्वीट कर रहे हैं.
https://twitter.com/Mohit_ksr/status/1489913571077017602
हार्दिक ने पुष्पा- द राइज फिल्म की तर्ज पर एक फोटो ट्वीट किया. फोटो में लिखा है- वीआरएश ले लिया तो रिटायर समझा क्या… सरकार में रहकर माफियाओं का सफाया करुंगा. वहीं, मोहित बाबू ने बाहुबली फिल्म के एक सीन को एडिट कर वीडियो ट्वीट कर कहा, सुपर कॉप से लेकर सुपर पॉलिटिशियन तक, राजेश्वर सिंह अब माफिया को खत्म करने और जनता की सेवा करने के लिए आ रहे हैं.
Based @RajeshwarS73 #RajeshwarSingh pic.twitter.com/I9oKjCH8S6
— Hardik (@Humor_Silly) February 5, 2022
Also Read: BJP Candidate List 2022 : लखनऊ कैंट से BJP ने इन्हें बनाया प्रत्याशी, राजेश्वर सिंह को भी मिला टिकट
अनमोल ने ट्वीट किया, माफिया का दु:स्वप्न. उन्होंने एक फोटो भी ट्वीट किया, जिस पर लिखा है- यह मेरा गांव है.
Nightmare of mafia….🔥🔥@RajeshwarS73#Rajeshwarsingh pic.twitter.com/rxMXAz5k48
— Anmol (@anmol1999) February 5, 2022
Also Read: Mahadeva Assembly Chunav: बस्ती की इस सीट को जिस दल ने जीता, प्रदेश में बनी उसी की सरकार
जैसमीन ने लिखा, बहुत अच्छे प्रत्याशी. हर किसी को उनके जैसा होना चाहिए. जैसमीन ने एक फोटो भी ट्वीट किया, जिस पर लिखा है- सरोजिनी नगर से आपके भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर भैया हीरे हैं. लखनऊ में तैनाती के दौरान उन्होंने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनायी. आईएनएक्स मीडिया घोटाले, टूजी घोटाले और एयरसेल मैक्सिस डील में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को जेल भेजा था.
https://twitter.com/JasmineAlii0/status/1489909407672827904
जैसमीन ने लिखा, राजेश्वर सिंह ने सहारा प्रमुख को हाउसिंग फाइनेंस के नाम पर लोगों से गैर कानूनी तरीके से कई करोड़ लेने के आरोप में जेल भेजा था. अंत में कहा गया है, ऐसे प्रत्याशी हजारों में एक होते हैं.
पूजा साहू ने लिखा, हमें इस तरह के असली हीरो की जरूरत है. उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए नया क्षेत्र दें. पूजा ने एक फोटो भी शेयर किया है, जिस पर टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, गोमती रिवर फ्रंट और आईएनएक्स मीडिया घोटाला का जिक्र किया गया है.
https://twitter.com/PoojaSa28152794/status/1489911113860857860
Aranya ने लिखा, हमें एक ऐसा नेता चाहिए, जो न सिर्फ समस्या को समझे बल्कि उसका समाधान भी करे.
https://twitter.com/unknown_flngs1/status/1489909880136015872
bihari queen ने लिखा, विकास के लिए राजेश्वर सिंह जी को अपना कीमती वोट दें!! वही असली आदमी है. इसके साथ जो फोटो ट्वीट किया है, उस पर लिखा है- पूजा भी करता हूं, पाठ भी करता हूं. अपराधियों से सड़क न भर जाए इसलिए उन्हें साफ करता हूं.
https://twitter.com/SINGHRANI007/status/1489915046972907523
सुजान करमाकर ने लिखा, हम बिना किसी डर और आतंक के जीना चाहते हैं. वह ऐसा कर सकते हैं. कृपया उनका समर्थन करें.
https://twitter.com/Sujan_24/status/1489930220945559554
Also Read: UP Election 2022: BJP की Aditi Singh के सामने कांग्रेस के मनीष चौहान, दिलचस्प हुई रायबरेली सदर की लड़ाई?
सत्यम ने लिखा, राजेश्वर भैया का व्यक्तित्व और जनता के प्रति अपार स्नेह देखा जा सकता है.
https://twitter.com/SatyamEden_OO7/status/1489909185630597121
आदी ने ट्वीट कर कहा, राजेश्वर सिंह हमेशा लोगों के मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे.
#RajeshwarSingh always stand with people in their difficult times.. pic.twitter.com/PR0Q4Nppwl
— Aadi ⚡ (@aadi_2206) February 5, 2022
Posted By: Achyut Kumar