लखनऊ वालों को न्यू ईयर गिफ्ट, पुणे एक्सप्रेस में जुड़ेंगे LHB कोच, आरामदायक सफर की मिलेगी सुविधा
नए साल में लखनऊ-पुणे के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन को एलएचबी रेक में बदला जा रहा है. ट्रेन एलएचबी रेक से संचालित होगी. इससे यात्रियों को आरामदायक और तेज सफर की सुविधा मिलेगी.
Lucknow Pune Express News: लखनऊ से पुणे तक सफर करने वालों के लिए रेलवे ने नए साल पर खास पहल की है. अब आपको पहले की अपेक्षा ज्यादा आरामदायक सीट और कोच में सफर करने का मौका मिलेगा. अब, आईसीएफ कोच वाली ट्रेनों के कोचों को एलएचबी रेक में तब्दील किया जा रहा है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन और पुणे के बीच चलने वाली लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस को लेकर बड़ा फैसला किया है. नए साल में लखनऊ-पुणे के बीच चलने वाली दो जोड़ी ट्रेन को एलएचबी रेक में बदला जा रहा है. ट्रेन एलएचबी रेक से संचालित होगी. इससे यात्रियों को आरामदायक और तेज सफर की सुविधा मिलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि फैसला हुआ है 11407/11408 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में पुणे से 11 जनवरी से, लखनऊ जं. से 13 जनवरी से, 12103/12104 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे एक्सप्रेस में पुणे से 18 जनवरी से, लखनऊ जंक्शन से 19 जनवरी से रेक में स्थायी रूप से बदलाव किया जा रहा है. इन ट्रेनों में एलएचबी रेक लगाया जा रहा है.
ट्रेन में कोच की क्या होगी नई स्थिति?
-
लगेज सह जनरेटर यान- 1
-
एसएलआरडी- 1
-
साधारण द्वितीय श्रेणी- 3
-
शयनयान श्रेणी- 8
-
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी- 4
-
वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी- 1
(कुल 18 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे)